-
नरेंद्र मोदी भारत के दूसरे ऐसे नेता बन गए हैं जिन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। देश के पहले नेता जवाहरलाल नेहरू थे जो तीन बार प्रधानमंत्री बने थे। ऐसे में आइए जानते हैं एक प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और सांसदों की भारत में कितनी सैलरी होती है और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं। (PTI)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रति माह 1.66 लाख रुपये सैलरी मिलती है। इसमें 50 हजार रुपये का मूल वेतन, 3 हजार रुपये का भत्ता खर्च, 45 हजार रुपये संसदीय भत्ता और 2 हजार रुपये का दैनिक भत्ता शामिल है।
-
प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो उन्हें एक आधिकारिक सरकारी आवास जिसके लिए कोई किराया नहीं चुकाना पड़ता, SPG सिक्योरिटी, सरकारी वाहनों और स्पेशल एयर इंडिया वन विमान जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
-
पीएम मोदी सिर्फ मर्सिडीज-बेंज S650 कार में यात्रा करते हैं। ये कार पूरी तरह से बुलेट प्रूफ होती है जिसपर AK-47 जैसी राइफलों का भी कोई असर नहीं होता है।
-
देश की राष्ट्रपति की प्रतिमाह सैलरी की बात करें तो उन्हें 5 लाख रुपये तनख्वाह मिलती है। साल 2018 तक राष्ट्रपति की सैलरी 1.5 लाख हुआ करती थी।
-
वहीं, देश के उपराष्ट्रपति को प्रति माह 4 लाख रुपये सैलरी मिलती है। 2018 तक उपराष्ट्रपति की सैलरी 1.25 लाख हुआ करती थी।
-
संसद सदस्य के तनख्वाह की बात करें तो उन्हें हर महीने 1 लाख रुपये सैलरी मिलती है। इसके अलावा दैनिक भत्ता भी मिलता है।
-
इसके साथ ही संसद सत्र, समिति की बैठकों में भाग लेने के लिए किसी भी सांसद को 2 हजार रुपये का दैनिक भत्ता और 16 रुपये प्रति किलोमीटर सड़क यात्रा भत्ता भी मिलता है।
-
सांसदों को 45-45 हजार रुपये प्रति माह का निर्वाचन क्षेत्र भत्ता और कार्यालय व्यय भत्ता मिलता है जिसमें स्टेशनरी और डाक के लिए 15 हजार रुपये शामिल है। सैलरी के अलावा सांसदों की कई सुविधाएं भी मिलती हैं।
