-
वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज लोगों को सही राह पर चलने का मार्गदर्शन करते हैं। उनके भक्त न सिर्फ देश बल्कि दुनिया में भी हैं। (Photo: Premanand Maharaj/FB)
-
प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते हैं कि, ‘मैं भगवान श्री कृष्ण का पीए हूं और उन्हें सलाह देता हूं’। आइए जानते हैं पूरा मामला: (Photo: Premanand Maharaj/FB)
-
दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, जब वो काशी से वृंदावन आए थे तो खाली हाथ आए थे। न किसी व्यक्ति से परिचय था, न ही पैसा और न ही रहने के लिए एक इंच जगह थी। (Photo: Premanand Maharaj/FB)
-
इसके वो बताते हैं कि किसी ने कहा कि बाबा गाड़ी से चलता है। इसपर वो कहते हैं कि ‘गाड़ी से मैं वृंदावन में चलता हूं और कौन चलाता है? श्री जी… मैं काशी से गाड़ी लेकर नहीं आया था और न ही किसी से कहा था कि मुझे गाड़ी दे दो’। (Photo: Premanand Maharaj/FB) प्रेमानंद महाराज ने बताया जीवन को खत्म कर देते हैं ये 5 काम
-
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, मालिक के नौकर हैं और नौकर को कैसे चलाना है ये मालिक जाने। इतने बड़े मालिक हैं वो चाहे तो विमान मंगा दें। उनके लिए क्या है उनका तो अनंत ब्रह्मांड है। (Photo: Premanand Maharaj/FB)
-
इसके आगे प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि हम किसके हैं… आगे वो कहते हैं कि वो जो बड़े अधिकारियों और मंत्रियों के सलाहकार होते हैं उन्हें PA कहते हैं। हम श्री जी के पीए हैं। वो कहते हैं कि श्री जी को सलाह देते हैं। (Photo: Premanand Maharaj/FB)
-
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि अब श्री जी का पीए कैसे चलेगा सोचो। इसके आगे वो कहते हैं कि शिष्यों को लगता है कि हम अपने गुरुदेव को क्या दे दें। हृदय में हर समय होता रहता है कि कब हमारे गुरुदेव आदेश करें और सेवा का असवर मिले। हर कोई चाहता है कि वो अपने गुरुदेव की सेवा करे। (Photo: Premanand Maharaj/FB) प्रेमानंद महाराज ने बताया किन लोगों के नहीं मिलता दान करने का पुण्य
