-   बॉलीवुड अभिनेत्री प्रिटी जिंटा अपने अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रिटी की वेडिंग सेरेमनी 12 से 16 तारीख तक अमेरिका के लॉस एंजिलिस में होगी। एंटरटेनमेंट वेबसाइट Spotboye.com के हवाले से यह खबर आई है। मनोरंजन खबरों की वेबसाइट के मुताबिक प्रिटी ने बॉलीवुड में अपने दोस्तों को फोन पर शादी में आने के लिए निमंत्रण दिया है। (फोटो – बॉलीवुडहंगामा.कॉम) 
-  प्रिटी के करीबी सूत्रों की मानें तो प्रिटी उम्र में अपने से 10 साल छोटे जीन गुडइनफ से अमेरिका में शादी करने जा रही हैं और इनका कार्यक्रम 12 से 16 फरवरी (5 दिनों) तक चलेगा। (फोटो – बॉलीवुडहंगामा.कॉम) 
-  रिपोर्ट्स के मुताबिक पेशे से फाइनेंशियल एनालिस्ट जीन गुडइनफ को प्रिटी पिछले एक साल डेट कर रही हैं। हालांकि शादी के बारे में प्रिटी की ओर से अभी तक कोई खबर नहीं आई है। (फोटो – बॉलीवुडहंगामा.कॉम) 
-  गुडइनफ से प्रिटी की मुलाकात कुछ साल पहले एक ट्रिप के दौरान अमेरिका में हुई थी। आईपीएल के पिछले सीजन में मैचों के दौरान भी गुडइनफ को प्रिटी की टीम किंग्स इलेवन पंजाब का समर्थन करते देखा गया है। (फोटो – बॉलीवुडहंगामा.कॉम) 
-  इससे पहले बिजनेसमैन नेस वाडिया के साथ प्रिटी का नाम काफी चर्चा में रहा था। लेकिन आईपीएल 2014 में दोनों की बीच बहस के ये एक दूसरे से अलग हो गए।