इन दिनों प्रीति अपनी मैरिज लाइफ को पति गुडनिफ के साथ एंजॉय कर ही रही हैं। इसके साथ ही वे अपने क्लॉज ones के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंट कर रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं गुडनिफ के अलावा उनका क्लोज ones कौन है?(Source: Varinder Chawla) -
मैरिज के ग्रैंड रिशेप्शन के बाद प्रीति इन दिनों अपनी क्लोज फ्रेंज के साथ नजर आई, जिन्हें उन्होंने मुंबई के एक शानदार रेस्टोरेंट में पार्टी दी। दरअसल, प्रीति ने सोमवार को मुबंई के रेस्टोरेंट में अपनी दोस्त और ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन को पार्टी दी। (Source: Varinder Chawla) –
-
इस दौरान प्रीति और सुजैन एक साथ एक ही कार में रेस्टोरेंट पहुंची। (Source: Varinder Chawla) –
-
प्रीती की डिनर पार्टी में सुजैन केजुअल स्लीवलैस टॉप और ब्लू डेनिम जींस में पहुंची। (Source: Varinder Chawla) –
-
ग्लास पहने हुए रेस्टोरेंट से बाहर निकलतीं डिंपल गर्ल प्रीति। उनके साथ सुजैन। इस दौरान प्रीति ने फ्लिप फ्लॉप स्लीपर पहनीं। जो बेहत आरामदायक होती हैं। (Source: Varinder Chawla)
-
आपको बता दें कि इन दिनों प्रियंका चोपड़ा भी अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट से टाइम निकालकर मुंबई आई हैं। (Source: Varinder Chawla)
मुंबई की सड़कों पर प्रियंका भी अपनी कार में 30 मई को देखी गईं। (Source: Varinder Chawla)