-
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडएनफ ने देहरादून और ऋषिकेश जाकर वहां की मदर मिराकल स्कूल के छात्रों संग कुछ समय बिताया। कुछ वक्त पहले लॉस एंजेलिस में शादी करने वाले प्रीति और गुडएनफ ने हाल ही में अपने बॉलीवुड के दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था। शादी के बाद दोनों कई जगहों पर देखे गए हैं। रिसेप्शन पार्टी से पहले वे ताजमहल देखने गए थे। अब उन्होंने अपने बिजी शैड्यूल से वक्त निकालकर एक स्कूल के बच्चों के साथ टाइम बिताया है। (Source: APH Images)
-
ऑरेंज कलर की टी-शर्ट और टोपी पहने प्रीति जिंटा ने क्लास के अंदर बच्चों के साथ वक्त बिताया। (Source: APH Images)
-
प्रीति ने बच्चों संग स्कूल में ही लंच भी किया। (Source: APH Images)
-
बच्चों के साथ तस्वीर के लिए पोज देती प्रीति जिंटा। (Source: APH Images)
-
एक बच्ची के साथ तस्वीर क्लिक करवातीं प्रीति। (Source: APH Images)
