-

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का परिवार एक बार फिर से चर्चा में है। उनके भाई प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा यादव से अलग होने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए लिया है। (Photo: Indian Express)
-
प्रतीक यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, “मैं इस मतलबी औरत को जल्द से जल्द तलाक देने जा रहा हूं। इसने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए। वह बस मशहूर और असरदार बनना चाहती है। अभी, मेरी मेंटल हेल्थ बहुत खराब है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ा। क्योंकि, उसे सिर्फ अपनी ही चिंता है। मैंने इतनी बुरी औरत कभी नहीं देखी और मैं बदकिस्मत था कि मेरी शादी उससे हुई”। (Photo: Indian Express)
-
मुलायम सिंह यादव और उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव फिलहाल बीजेपी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं। अपर्णा यादव ने साल 2022 में समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ते हुए भाजपा का दामन थामा था। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपर्णा यादव को साल 2017 के चुनाव में लखनऊ कैंट सीट से टिकट दिया था। इस चुनाव में वह बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं। (Photo: Indian Express)
-
अपर्णा यादव काफी पढ़ी लिखी और अमीर नेत्री हैं। उनके पास एक करोड़ रुपये से अधिक के गहने और कई संपत्ति है। आइए जानते हैं: (Photo: Indian Express)
-
एजुकेशन
अपर्णा यादव ने इंग्लैंड से उच्च शिक्षा हासिल की है। उन्होंने ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से साल 2011 में इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर्स किया है। (Photo: Indian Express) -
myneta.info वेबसाइट के अनुसार अपर्णा यादव की नेट वर्थ 22,96,59,126 रुपये है। हालांकि, उन पर 7 करोड़ रुपये अधिक की देनदारी (लोन) भी है। (Photo: iamprateekyadav/Insta)
-
myneta.info वेबसाइट के अनुसार अपर्णा और उनके पति का बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में 5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा है। इसके अलावा दोनों ने तीन करोड़ रुपये से अधिक कंपनियों में बॉन्ड, डिबेंचर और शेयर में इन्वेस्ट किया है। वहीं, 7 लाख 96 हजार रुपये की उनके पति के नाम पर तीन एलआईसी है। (Photo: Indian Express)
-
अपर्णा यादव के घर में एक लेंबोर्गिनी भी है जिसकी कीमत 5 करोड़ से अधिक आंकी गई है। इसके अलावा उनके पास 1 करोड़ 88 लाख रुपये की ज्वेलरी है। (Photo: iamprateekyadav/Insta)
-
अपर्णा यादव और उनके पति के नाम पर करीब 30 लाख रुपये की कृषि भूमि है। लगभग 27 लाख रुपये की गैर कृषि जमीन है। उनके पति के नाम पर करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपये की लखनऊ में एक कमर्शियल बिल्डिंग है। (Photo: Indian Express)
-
अपर्णा यादव का लखनऊ में दो घर है जो उनके पति के नाम पर है। इन दोनों घर की कीमत 3 करोड़ 20 लाख रुपए आंकी गई है। (Photo: iamprateekyadav/Insta) अखिलेश यादव या डिंपल यादव, कौन ज्यादा अमीर? लखनऊ से सैफई तक में है करोड़ों की संपत्ति