-
इंडिया'ज़ नेक्स्ट टॉप मॉडेल सीजन 2 की विनर की घोषणा हो गई। है। एनआईएफटी की स्टूडेंट प्रणीति राय प्रकाश सीजन 2 का खिताब अपने नाम करने में सफल रही हैं। 13 मॉडल्स के साथ शुरू हुए सीजन 2 के फाइनल में शुभामिता बनर्जी, जानती हजारिका और प्रणीति पहुंची। जिसमें आखिरकार जीत प्रणीति को मिली। तीनों फाइनलिस्ट लेकमे फैशन वीक 2016 में रैंप पर भी नजर आएंगी। (pic source instagram)
-
प्रणीति एफबीबी फेमिना मिस इंडिया 2015 की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।
-
प्रणीति मुंबई के एनआईएफटी कॉलेज से फैशन कम्यूनिकेशन की पढ़ाई कर रही हैं। (pic source instagram)
-
परिवार का सेना से जुड़े होने के कारण प्रणीति ने देशभर के करीब 13 शहरों से अपनी स्कूलिंग की है। (pic source instagram)
-
इस शौ में बतौर जज बॉलीवुड एक्ट्रेस और मशहूर मॉडल लिजा हेडन, मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी और एमटीवी की वीजे अनुष्का नजर आए।

प्रणीति लेकमे के एक कमर्शियल एडवरटीजमेंट भी नजर आ चुकी हैं। (pic source instagram) -
प्रीणीति और लिजा साथ में फोटोशूट कराती हुईं। (pic source instagram)
-
इस शो के पहले सीजन की विनर डेनिली रहीं थी। (pic source instagram)
-
प्रणीति एक फोटोशूट के दौरान।