-
'अब जिनके बुरे दिन आए हैं, वे चीख रहे हैं और चिल्ला रहे हैं। जिनके बुरे दिन अब आए हैं, उनके अच्छे दिन आने की अब कोई गारंटी नहीं है।' (फ़ोटो-पीटीआई)
-
यूपीए सरकार पर सवाल उठाते हुए मोदी ने अपने संबोधन में यूपीए को घोटालों की सरकार बताया। उन्होंने कहा कि अगर यह यूपीए सरकार एक वर्ष और रह गई होती और उसकी जगह नई सरकार नहीं चुनी होती, तो यह परिवर्तन नहीं आता। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
नरेंद्र मोदी का नाम यूं क्रिमिनल लिस्ट में आने से सोशल मीडिया में जमकर वाद-विवाद हो रहा है। (फोटो: भाषा)
-
मोदी ने कहा, 'चुनाव के बाद मैंने वादा किया था कि मैं प्रधानमंत्री नहीं, प्रधान संतरी बनूंगा। और तिजोरी पर किसी पंजे को नहीं पड़ने दूंगा। मैंने यह वादा निभाया कि नहीं, लूट का खेल बंद कराया या नहीं?' (फ़ोटो-पीटीआई)
-
आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि भारत के टॉप 10 'अपराधियों' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल हो गया है। (फोटो: भाषा)
-
मोदी ने आरोप लगाया, 'उन्होंने (पूर्ववर्ती संप्रग सरकार) कोयला की खदानें अपने चहेतों को कैड़ियों के दाम बेचीं, जबकि हमने एक साल के भीतर केवल 29 कोयला खदानें आवंटित करके तीन लाख करोड़ अर्जित किए। लूटने वालों के दिन खत्म हुए या नहीं, अपने चहेतों को खदान देने के दिन खत्म हुए या नहीं?' (फ़ोटो-पीटीआई)
-
किसानों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि पिछले 60 वर्षो में 3 लाख किसानों ने आत्महत्या की । 3 लाख मरे या एक किसान मरे, सरकार किसी की भी हो, हमें राजनीति नहीं करनी है। आरोप प्रत्यारोप नहीं करना है। हमें मिलकर समस्या का हल निकालना है। (फ़ोटो-पीटीआई)