-

PM Modi No Confidence Motion Speech: केंद्र की मोदी सरकार ने 10 अगस्त को संसद में अविश्वास प्रस्ताव जीत लिया। विपक्ष द्वारा लाए अविश्वास प्रस्ताव पर सबसे अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया। पीएम मोदी ने 2 घंटे 12 मिनट का भाषण दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री की अलग-अलग भाव भंगिमाएं देखने को मिलीं। आइए डालते हैं उनमें से चुनिंदा 12 हाव-भाव पर एक नजर(All Photos: PTI):
-
पीएम मोदी ने लोकसभा विपक्ष के इस अविश्वास प्रस्ताव को अपनी सरकार के लिए शुभ बताते हुए कहा कि 2024 में भी हमारी सरकार बनना तय हो गया है।
-
पीएम मोदी ने अपने करीब सवा दो मिनट के भाषण में सबसे ज्यादा 50 बार कांग्रेस का नाम लिया। 26 बार जनता और 20 बार सरकार शब्द का इस्तेमाल किया।
-
सरकार ने अपनमे भाषण के 1 घंटे 32 मिनट बाद मणिपुर का जिक्र किया। पीएम ने कुल 18 बार मणिपुर का नाम लिया।
-
प्रधानमंत्री ने 8 बार बोदी तो 7 बार इंडिया का नाम लिया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में एक बार भी राहुल गांधी या सोनिया गांधी का नाम नहीं किया।
-
पीएम मोदी ने अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी के एक गाने की लाइन अपने भाषण में बोली – डूबने वाले को तिनके का सहारा ही बहुत, दिल बहल जाए फकत इतना इशारा ही बहुत, इतने पर भी आसमां वाला गिरा दे बिजलियां, कोई बता दे जरा ये, डूबता फिर क्या करे।
-
पीएम मोदी ने मणिपुर से अपना भावनात्माक रिश्ता होने की बात करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार ने ही वायुसेना से मणिपुर की जनता पर हमला करवाया था।
-
पीएम ने विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये इंडिया नहीं घमंडिया गठबंधन है।
-
पीएम मोदी ने 2024 में अपनी जीत तय बताते हुए कहा कि वह सरकार में लौटेंगे और भारत को दुनिया की तीसरे सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनाएंगे।
-
पीएम मोदी ने अपने भाषण में बिना सोनिया और राहुल गांधी का नाम लिये कांग्रेस और उसके सहयोगियों के परिवारवाद पर भी खूब चुटकी ली।
-
पीएम ने कहा कि विपक्ष का जो गठबंधन है उस बारात में हर कोई दूल्हा है। हर किसी को प्रधानमंत्री बनना है।
-
पीएम ने कहा – अविश्वास और घमंड इनकी रगों में रच-बस गया है। वे जनता के विश्वास को कभी देख नहीं पाते। ये जो शुतुरमुर्ग एप्रोच है, इसके लिए देश क्या कर सकता है।
-
सभी तस्वीरें पीटीआई से ली गई हैं। (यह भी पढ़ें- अपने अंतिम सत्र का गवाह बना पुराना संसद भवन, अगला सेशन नए पार्लियामेंट हाउस में)