-
देश को नया संसद भवन मिल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। (Source: @Narendra Modi/Facebook)
-
पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान से इसका शुभारंभ किया। (Source: @Narendra Modi/Facebook)
-
नए संसद भवन के उद्धाटन के लिए हवन किया गया। मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी न पूरे विधि-विधान से पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। (Source: @Narendra Modi/Facebook)
-
यह हवन-पूजा कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला। पूजा के दौरान पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। (Source: @Narendra Modi/Facebook)
-
नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कई राज्यों के सीएम भी संसद भवन पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी पूजन हवन के बाद सेंगोल के सामने दंडवत हुए। (Source: @Narendra Modi/Facebook)
-
इसके बाद उन्होंने नए संसद भवन में लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के पास राजदंड ‘संगोल’ की स्थापना की। (Source: @Narendra Modi/Facebook)
-
अमृत काल के राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में इसे संसद भवन में स्थापित किया गया है। पीएम मोदी सेंगोल को लोकसभा में स्थापित करने के लिए नए संसद भवन के अंदर पहुंचे थे। (Source: @Narendra Modi/Facebook)
-
नए संसद भवन के उद्धाटन के बाद पार्लियामेंट परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। (Source: @Narendra Modi/Facebook)
-
इस सर्वधर्म सभा में बौद्ध, जैन, पारसी, सिख समेत कई धर्मों के धर्मगुरु ने अपनी-अपनी प्रार्थनाएं कीं । (Source: @Narendra Modi/Facebook)
-
बता दें, नई पार्लियामेंट की बिल्डिंग बनाने के लिए 971 करोड़ रुपए की लागत आई है। इस भवन में लोकसभा में 888 लोग और राज्यसभा के 384 लोग बैठ सकेंगे। (Source: @mygovindia/twitter)
-
नए संसद भवन में एक भव्य संविधान हॉल बनाया गया है, जिसमें भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को प्रदर्शित किया गया है। (Source: @mygovindia/twitter)
-
वहीं, नए संसद भवन में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की कालीन, त्रिपुरा के बांस से बने फर्श और राजस्थान के पत्थर की नक्काशी भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाती है। (Source: @Narendra Modi/Facebook)
-
नए संसद भवन का निर्माण क्षेत्रफल 64,500 वर्ग मीटर है। (Source: @Narendra Modi/Facebook)
-
इसके तीन गेट हैं, जिन्हें ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार के नाम से जाना जाएगा। (Source: @Narendra Modi/Facebook)
-
इसके साथ ही नए संसद भवन में सांसदों के लिए लाउंज, लाइब्रेरी, कमेटी मीटिंग के कमरे, कमेटी रूम, डाइनिंग एरिया और पार्किंग स्पेस के साथ-साथ वाआईपी लाउंज की भी व्यवस्था की गई है। (Source: @mygovindia/twitter)
(यह भी पढ़ें: सिर्फ ‘गदर’ ही नहीं, इन फिल्मों में भी पाकिस्तान के खिलाफ लड़ते नजर आए थे सनी देओल)
