आंध्र के समंदर में गुरुवार से 5 दिन का इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू 2016 शुरू हो रहा है। 54 देशों की नेवी इसमें हिस्सा ले रही है। भारत से 100 से ज्यादा जहाज और 60 फाइटर प्लेन इसमें शामिल हो रहे हैं। चीन भी अपनी नेवी के साथ इस प्रोग्राम में पहुंच रहा है, लेकिन पाकिस्तान इसमें शिरकत नहीं कर रहा है। आगे की स्लाइड्स में देखें नेवी की तैयारियों की फोटोज (Source: MoD) -
इस कार्यक्रम में पूरी दुनिया के टॉप नेवी अफसर शामिल हो रहे हैं। इस मद्देनजर शहर में सुरक्षा इंतजाम बेहद कड़े कर दिए गए हैं।
-
इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू में 24 विदेशी जंगी बेड़े, 24 नेवी चीफ, 90 विदेशी डेलिगेट्स शामिल हो रहे हैं।
-
कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू भी शिरकत करेंगे।
-
पीएम मोदी यहां आने वाले अफसरों को संबोधित भी करेंगे। इसके अलावा, वे भारतीय समुद्री ताकत और विरासत पर आधारित एक किताब भी जारी करेंगे।
-
7 फरवरी को पर्रिकर यहां इंटरनेशनल मेरीटाइम र्कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन भी करेंगे।
-
इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू 2016 का थीम रखा गया है यूनाइटेड थ्रू ओशंस।
-
फ्लीट में आईएनएस विराट और आईएनएस विक्रांत, दोनों शामिल हो रहे हैं लेकिन आईएनएस विराट के लिए यह आखिरी है।
-
आजादी के बाद से लेकर अब तक इंडियन नेवी अपने सुप्रीम कमांडर के लिए 10 बार फ्लीट रिव्यू कर चुकी है।
