-
बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री से निकल संसद तक का सफर तय करने वाली नुसरत जहां कई दिनों से सुर्खियों में हैं। कभी अपनी शादी को लेकर तो कभी पहनावे को लेकर। पिछले कुछ दिनों से उन्हें मुसलमान होने के बाद भी सिंदूर लगाने के लिए काफी ट्रोल किया गया। फिलहाल वो इन सारी बातों से दूर अपनी नई नवेली शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही हैं। बशीरहाट से टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने 19 जून को अपने दोस्त निखिल जैन संग शादी रचाई है। शादी के बाद द टेलीग्राफ से बातचीत में दोनों ने अपनी लवलाइफ के कई सीक्रेट्स शेयर किये।
-
नुसरत जहां के अनुसार पहले वो निखिल को केसिनोवा टाइप समझती थीं। लेकिन बाद में उनकी राय बदल गई। 2016 में एक फोटो शूट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी।
निखिल ने बताया कि उन्होंने अपने बर्थडे पर नुसरत को शादी के लिए प्रपोज किया था। बकौल निखिल जैन उस दिन वो लोग ड्राइव पर थे। अचानक उन्होंने कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल के पास गाड़ी रोकी, जेब से अंगूठी निकाली और नुसरत से अपने प्यार का इजहार कर दिया। -
नुसरत के मुताबिक निखिल बेहद रोमांटिक हैं। उन्हें सरप्राइज देना भी पसंद है। निखिल की प्लानिंग की तारीफ करते हुए नुसरत ने बताया कि शादी की सारी प्लानिंग इन्होंने ने ही की थी।
-
बकौल नुसरत निखिल उन्हें उनके पैंरेंट्स की तरह की किसी चीज के लिए उत्साहित करते हैं। जब वह सासंदी का चुनाव जीती तों नुसरत ने उन्हें एक साड़ी गिफ्ट की। उसी साड़ी में वह शपथ लेने संसद पहुंची थीं।
-
शादी के बाद आए बदलावों पर बात करते हुए नुसरत ने बताया कि ये एक खास अनुभव है। हाथों में चूड़े और नए घर में सुबह जगना काफी अच्छा लग रहा है।
-
वहीं निखिल जैन का कहना है कि इस शादी की सबसे खूबसूरत बात जो उन्हें लगती है वो ये है कि जिससे वह प्यार करते हैं रोज सुबह उनके साथ ही दिन की पहली किरन देखते हैं।
