
Baba Ramdev Patanjali: पतंजलि आयुर्वेद के सह संस्थापक बाबा रामदेव दुनिया भर में अपने योग के लिए जाने जाते हैं। बाबा रामदेव हमेशा इस बात पर जोर देते हैं कि हर इंसान को योग करना चाहिए ताकि वह स्वस्थ रह सके। रामदेव के मुताबिक योग से ना सिर्फ आंतरिक शांति मिलती है बल्कि शारीरिक ताकत औऱ बल में भी वृद्धि होती है। रामदेव अपने योग की ताकर कुश्ती के अखाड़े में भी दिखा चुके हैं। जी हां, रामदेव एक बार ओलंपिक पदक विजेता विदेशी रेसलर को कुश्ती में हरा चुके हैं। देखें तस्वीरें: 
स्वामी रामदेव ओलंपिक में भारतीय पहलवान सुशील कुमार को हराने वाले यूक्रेन के पहलवान आंद्रे स्टेडनिक के साथ कुश्ती लड़ चुके हैं। -
रामदेव स्टेडनिक के साथ ना सिर्फ कुश्ती लड़े हैं बल्कि उनसे जीत भी चुके हैं।
-
पूरा वाकया जनवरी 2017 का है। दिल्ली में प्रो रेसलिंग लीग का फाइनल होना था। इस मैच से पहले बाबा रामदेव और स्टेडनिक के बीच एक फ्रेंडली बाउट हुई।
-
पूरा वाकया जनवरी 2017 का है। दिल्ली में प्रो रेसलिंग लीग का फाइनल होना था। इस मैच से पहले बाबा रामदेव और स्टेडनिक के बीच एक फ्रेंडली बाउट हुई।
-
स्टेडनिक ने भी रामदेव की कुश्ती तकनीक औऱ योग की ताकत की खूब तारीफ की थी।
-
बाबा रामदेव ने भी स्टेडनिक को उम्दा खिलाड़ी पहलवान बताते हुए कहा था कि कुश्ती एक दिन दुनिया में नंबर एक खेल बनेगी।
-
Photos: Baba Ramdev Facebook Page and Social media