-
दुनिया में कई ऐसी रहस्यमयी जगहें हैं जिनके बारे में सुनकर ही हैरानी होती है। कोई झरना नीचे की जगह ऊपर की ओर बहता है, कहीं नदियां उल्टी दिशा में बहती हैं, तो कहीं गाड़ियां बिना इंजन चालू किए अपने आप ऊपर की ओर बढ़ने लगती हैं। भारत में भी ऐसी ही एक जगह मौजूद है, जिसका नाम है मैग्नेटिक हिल (Magnetic Hill)। यह जगह लद्दाख के लेह-कारगिल हाईवे पर स्थित है और यहां का नजारा देखने के बाद हर कोई दंग रह जाता है। (Photo Source: @TAdventurousoul/X)
-
कहां स्थित है मैग्नेटिक हिल?
लद्दाख के लेह-कारगिल-बटालिक हाईवे पर, लेह शहर से लगभग 27 से 30 किलोमीटर की दूरी पर यह जगह मौजूद है। यह समुद्र तल से करीब 14,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। जब आप श्रीनगर से लेह की ओर यात्रा करते हैं, तो रास्ते में यह रहस्यमयी हिल आपका स्वागत करती है। (Photo Source: lehladakhtourism) -
आखिर क्या है मैग्नेटिक हिल का राज?
कहा जाता है कि इस पहाड़ी पर गाड़ियां अपने आप 10 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से ऊपर की ओर चढ़ने लगती हैं। न सिर्फ गाड़ियां बल्कि यहां तरल पदार्थ (Liquids) भी नीचे की ओर न जाकर ऊपर की ओर बहते हुए नजर आते हैं। (Photo Source: @VertigoWarrior/X) -
कई बार लोगों ने यहां अपने वाहन को बंद करके न्यूट्रल गियर में खड़ा किया और देखा कि बिना एक्सीलेटर दबाए गाड़ी ऊपर की ओर चलने लगी। (Photo Source: lehladakhtourism)
-
साइंस क्या कहता है?
ऑप्टिकल इल्यूजन (दृष्टिभ्रम):
वैज्ञानिकों के अनुसार यह वास्तव में एक भ्रम है। असल में यहां की सड़क ढलान वाली है, लेकिन आसपास का प्राकृतिक ढांचा और पहाड़ों की बनावट इसे उल्टा दिखाते हैं। हमारी आंखें और दिमाग इसे चढ़ाई समझ लेते हैं, जबकि हकीकत में वह ढलान की ओर ही बढ़ रही होती है। (Photo Source: lehladakhtourism) -
मैग्नेटिक फोर्स थ्योरी:
कई लोगों का मानना है कि इस पहाड़ी में चुंबकीय शक्ति है, जिसकी वजह से वाहन ऊपर की ओर खिंच जाते हैं। हालांकि वैज्ञानिक अब तक इसे पूरी तरह प्रमाणित नहीं कर पाए हैं।(Photo Source: @niku1630/X) -
लोक मान्यताएं और कहानियां
स्थानीय लोग इस जगह को आध्यात्मिक मानते हैं। उनका विश्वास है कि पहले यहां एक ऐसी सड़क थी जो सीधे स्वर्ग की ओर जाती थी। कहा जाता है कि जो लोग पुण्यवान होते थे, वे इस रास्ते से सीधे स्वर्ग की ओर चले जाते थे। वहीं, कई लोगों का मानना है कि यहां प्राचीन सभ्यता का असर है, जिनके पास रहस्यमयी शक्तियां थीं। (Photo Source: leh.nic.in) -
टूरिस्ट्स का अनुभव
हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। कई इन्फ्लुएंसर और यात्री अपने अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिना ब्रेक और एक्सीलेटर दबाए, वाहन अपने आप ऊपर की ओर बढ़ते हैं। यह नजारा किसी जादू से कम नहीं लगता। (Photo Source: lehladakhtourism) -
कब और कैसे जाएं मैग्नेटिक हिल?
यहां घूमने का सबसे अच्छा समय जून से सितंबर तक माना जाता है। सर्दियों में लद्दाख का मौसम बेहद कठिन हो जाता है और यहां पहुंचना आसान नहीं होता। लोकेशन की बात करें तो यह लेह-कारगिल-बटालिक राजमार्ग पर लेह से लगभग 27-30 किलोमीटर दूर है। यहां लेह या मनाली से टैक्सी, बाइक या बस द्वारा पहुंचा जा सकता है। (Photo Source: lehladakhtourism) -
पास की अन्य आकर्षक जगहें
गुरुद्वारा पत्थर साहिब (3 किमी), संगम पॉइंट – जहां जंस्कर और सिंधु नदी मिलती हैं (7 किमी), हॉल ऑफ फेम म्यूजियम (23 किमी), और अलची मठ (40 किमी)। (Photo Source: lehladakhtourism) -
दूसरी जगहों पर भी है ऐसा नजारा
भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी ऐसी रहस्यमयी जगहें मौजूद हैं। जैसे: मॉनक्टन की मैग्नेटिक हिल (कनाडा), मिस्ट्री स्पॉट (अमेरिका), इन जगहों पर भी गाड़ियां अपने आप ऊपर की ओर चलती नजर आती हैं और यह सब वास्तव में ऑप्टिकल भ्रम का ही कमाल है। (Photo Source: lehladakhtourism)
(यह भी पढ़ें: इस चर्च में लटके हैं इंसानी हड्डियों से बने झूमर, जानिए 40 हजार कंकालों से बने सेडलेक ऑस्युअरी की हैरान करने वाली कहानी)
