-
फिल्मों में तो अकसर एक्ट्रेस-एक्ट्रेसेज को इंटीमेट होते देखा गया है। लेकिन सोचिए तब क्या हो जब लाइव इवेंट में एक्टर्स आपस में लव मेकिंग करने लगे। जी हां ऐसा ही कुछ हुआ था एक फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में जब एक्टर्स काफी इरोटिकल मुद्रा में एक्ट करने लगे। दरअसल पूरा मामला जुड़ा हुआ है फिल्म इश्क जुनून से। यह फिल्म 11 नवंबर 2016 को रिलीज हुई थी। (Photos: Social Media)
-
मुंबई में इस फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में इसके तीनों कलाकार राजबीर सिंह,अक्षय रघुवंशी और दिव्या सिंह मौजूद थे।
-
तीनों एक्टर्स ने इसइवेंट में फिल्म के इंटीमेट दृश्यों को रीक्रिएट कर वहां मौजूद सभी लोगों को हैरत में डाल दिया।
-
इवेंट में मौजूद तमाम लोगों ने इस पर खूब तालियां बजाईं तो कुछ लोग असहज भी दिखे।
-
हालांकि लोगों की असहजता का फिल्म एक्टर्स पर कोई असर नहीं पड़ा।
-
बता दें कि प्रमोशन में इस तरह की हरकतें करने के बावजूद भी फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रही थी।