-
दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए 1 जनवरी 2016 से लागू किए गए ऑड-ईवन फार्मूले को लेकर टि्वटर पर जोरदार बहस छिड़ी हुई है। कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ इसके पक्ष में बात कर रहे हैं। इस प्रकार से सोमवार को #OddEvenBhaiBhai और Rajiv Chowk दो हैशटैग टि्वटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑड-ईवन लागू किए जाने के पहले ही दिन इसे सफल करार दिया था। लेकिन विरोधी यह कह रहे थे कि शनिवार और रविवार को छुट्टी है, इसलिए सोमवार के दिन ऑड-ईवन का रियल टेस्ट होगा। सोमवार को नए साल का पहला कामकाजी दिन था। ऐसे में कम से कम सोशल मीडिया पर तो लोग ऑड-ईवन से खुश नहीं दिख रहे हैं। आप खुद ही देख लीजिए, क्या कह रहे हैं लोग
ऑड-ईवन फॉर्मूले के लिए आज परीक्षा का दिन है। आज सड़कों पर ईवन नंबर की ही कारें चल रही हैं। सोमवार को दिल्ली सरकार की ऑड ईवन योजना का चौथा दिन है। ट्रैफिक के दबाव से निपटने के लिए 100 अतिरिक्त टीमों को सड़कों पर तैनात किया गया है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि सोमवार को वर्किंग डे होने के बाद भी ऑड-ईवन फार्मूला कामयाब है। -
पहले दिन की मांग से कैब देने वाली कंपनियां इतनी उत्साहित हैं कि इन्होंने सोमवार से 50-60 फीसदी तक ज्यादा गाड़ियां सड़कों पर उतारने का फैसला लिया है। ऐप से ऑटो सर्विस देने वाली कंपनी जुगनू ने सोमवार से 3,000 की बजाय 10,000 लोगों को ऑटो सर्विस देने का लक्ष्य रखा है। मेरू कैब ने तो एक गाड़ी में दो-दो ड्राइवर रखने का फैसला लिया है। एक दिन के लिए तो एक रात के लिए। साथ में नई गाड़ियों का भी ऑर्डर दे दिया है।
-
अरविंद केजरीवाल ने एक किताब के विमोचन के अवसर पर कहा कि करीब डेढ़ महीने पहले जब ऑड-ईवन योजना पर मंथन चल रहा था, तब कई आशंकाएं जाहिर की गई थीं कि आगर योजना लागू की जाती है तो दिल्ली की जनता हमसे निराश हो जाएगी और हम 2017 के दिल्ली नगर निगम चुनाव हार जाएंगे, लेकिन यातायात एवं प्रदूषण की समस्याओं के त्वरित समाधान को देखते हुए यह योजना अहम है।
ओला, ऊबर, मेरू हों या जुगनू। ऐप के जरिये कैब सर्विस देने वाली इन कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली की सड़कों पर और ज्यादा गाड़ियां उतारने का फैसला लिया है। क्योंकि सोमवार से इन्हें मांग में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है। वैसे ऑड-ईवन लागू होने के पहले ही दिन इनके कारोबार में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को दोपहर से पहले दिल्ली पुलिस ऑड कार वालों के 200 चालान काट चुकी है। पहले दिन सिर्फ 138 चालान काटे गए थे। -
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि डीटीसी सोमवार को करीब 64 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाएगी। इसके अलावा मेट्रो में 32 लाख यात्रियों के सवारी करने की संभावना है। योजना को लागू करने के लिए यातायात पुलिस के अतिरिक्त 100 टीमों को तैनात किया गया है जो 15 जनवरी तक काम पर रहेंगे।
-
-
-
-
-
