-
दक्षिण कोरिया ने उत्तर काेरिया के तानाशाह किम जोंग को मारने के लिए प्लान बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिण कोरिया ने एक कमांडो टुकड़ी का गठन कर लिया है। इन कमांडो को कड़ी ट्रेनिंग दी गई है। (Source: Reuters photo)
-
इन कमांडोज को उत्तर कोरिया में घुसकर किम जोंग उन को मारने की ट्रेनिंग दी जा रही है। ख़बरों के मुताबिक किम का काल कुछ काले कमांडो बनेंगे। इस अभियान के लिए दक्षिण कोरिया अमेरिका की मदद कर रहा है। (Source: Reuters photo)
-
बताया जाता है कि इन कमांडो को जो काम दिया जाता है उसे यह पूरा करके ही दम लेते हैं। ये कमांडो अचूक निशानेबाज, मार्शल आर्ट में उस्ताद और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने में सक्षम है। (Photo: Reuters)
-
इन कमांडोज को बर्फ में ट्रेनिंग दी जाती है। इस दौरान कमांडो अर्धनग्न अवस्था में रहते हैं। (Source: Reuters photo)
-
ये कमांडो चुपचाप घुसकर अपना काम पूरा कर वापस आने में सक्षम होते हैं। बेहद कड़ी ट्रेनिंग के बाद चुनिंदा सैनिकों को कमांडो के लिए चुना जाता है। (Source: Reuters photo)
-
घटना सितंबर की है। उस वक्त कम्युनिस्ट तानाशाह नेता अपने विला में छुट्टियां मना रहे थे।
-
पहले किम जोंग महिला सैनिकों की सुरक्षा में रहता था। लेकिन हाल ही में उसने इसमें बदलाव किया है। अब किम जोंग उन अपने विश्वस्त कमांडोज की निगहबानी में रह रहा है। इन कमांडोज को और भी कड़ी ट्रेनिंग दी जा रही है। चीन में इसमें मदद कर रहा है। (Photo: Reuters)
-
किम जोंग उन ने इन दिनों महल से निकलना भी बंद कर दिया है। इंडिपेंडेंट अखबार की रिपोर्ट के अनुसार किम हर साल 4430 करोड़ रुपये अयाशी पर खर्च कर दिया करता था। लेकिन अब इसमें कटौती की गई है और बड़ा हिस्सा सुरक्षा में लगाया गया है। (Source: Reuters photo)
-
हाल के दिनों में उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम, बैलिस्टिक मिसाइल और एंटी टैंक रोधी हथियार का परीक्षण किया है। इनके जरिए उसने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को धमकी भी दी है। यही कारण है कि अमेरिका ने दक्षिण कोरिया में एंटी मिसाइल रोधी सिस्टम को तैनात किया है। (Source: Reuters photo)
-
अपनी सनक के लिए कुख्यात किम जोंग छोटी छोटी बातों पर अपने साथियों को मरवा देते हैं। दो साल पहले नॉर्थ कोरियाई लड़की योनमी पार्क ने बताया था कि हॉलीवुड या फिर दूसरे देशों की मूवी देखने पर यहां गोली मार दी जाती है। किम जोंग उन ने अपने देश के रक्षा मंत्री को Anti-Aircraft Gun से सिर्फ 100 फीट दूर खड़ा करके गोलियां चलवा दी थीं। उस रक्षा मंत्री की ग़लती सिर्फ इतनी थी कि वह किम जॉन्ग उन की मौजूदगी में एक सैन्य कार्यक्रम के दौरान सो गए थे। (Source: Reuters photo)
