-
भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी में अब एक सप्ताह भी शेष नहीं रह गया है। आकाश- श्लोका की शादी के फंक्शन 9 मार्च से 11 मार्च जारी रहेंगे। शादी की तैयारियां काफी दिनों से चल रही हैं। पिछले माह से मुकेश अंबानी ने अपने मेहमानों को वेडिंग कार्ड बांटना शुरु किया था और अब जश्न की तैयारियां शुरु हो चुकी है। बीते दिन बधवार (6 मार्च) को अंबानी परिवार ने 'अन्न सेवा' कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान अंबानी परिवार ने मुंबई के करीब 2000 बच्चों को खाना खिलाया। अंबानी परिवार ने जिन बच्चों के साथ अपने घर के शाही कार्यक्रम की शुरुआत की है वे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। इन बच्चों को खुद आकाश और श्लोका ने खाना परोसा और नीता अंबानी ने इनके प्रति सम्मान और प्यार जताया। (All Pics- Jansatta)
-
अंबानी परिवार में अन्न सेवा आकाश- श्लोका की शादी का प्री-वेडिंग कार्यक्रम 9 फरवरी से शुरु होंगे लेकिन उससे पहले उन्होंने अन्न सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की। जानकारी के लिए बता दें कि गार्डन्स में धीरूभाई अंबानी स्क्वायर पर इक्ट्ठा हुए ये बच्चे रिलायंस फाउंडेशन के विभिन्न प्रोजेक्ट्स से जुड़े हुए हैं।
अन्न सेवा कार्यक्रम के तहत अंबानी परिवार की ओर से मुंबई शहर के सभी अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में एक सप्ताह तक भोजन खिलाया जाएगा। इसके बाद नीता और मुकेश अंबानी एक साल तक इन अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में खाद्य सामग्री प्रदान करेंगे। अन्न सेवा के मौके पर नीता अंबानी ने कहा ''हम अपनी खुशी आप सभी के साथ साझा करना चाहते हैं और शहर भर के हजारों बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं।''
