क्रिकेट और बॉलीवुड का काफी पुराना रिश्ता है। ये तो आप बखूबी जानते ही हैं कि टीम इंडिया में कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिनका दिल स्पोर्ट्स वीमेन कम बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के लिए ज्यादा धड़कता है। कोहली, युवराज, हरभजन सिंह, जहीर खान, स्टुअर्ट बिन्नी जैसे क्रिकेटर्स ने तो बॉलीवुड एक्ट्रसेसेज के साथ शादी कर अपना घर भी बसा लिया है। वहीं जो कंवारे बचे हैं वह भी अब बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट करते देखे जाते हैं। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं आईपीएल में किंग्स इलेविन खेलने वाले क्रिकेटर के एल राहुल के बारे में। राहुल भी पिछले काफी टाइम से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। पिछले दिनों केएल राहुल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट भी किए गए थे। (Photo- Manav Manglani Instagram) -
आपको बता दें कि इस सीजन के.एल.राहुल किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे। इस सीजन के.एल.राहुल का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था। उन्हें पंजाब इलेवन ने 11 करोड़ में रुपए में खरीदा था। इसी के साथ आपको ये भी जानकारी दे दें कि राहुल का वन डे टीम में सेलेक्शन हो गया है और वह जुलाई में इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे। (Photo- Kl Rahul)
बता दें कि केलए राहुल इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल को डेट कर रहे हैं। आईपीएल सीजन खत्म होने के बाद दोनों मुंबई में बांद्रा स्थित एक रेस्टोरेंट में दिखाई दिए। (Photo- cricket explorer) दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। (Photo- cricket explorer) -
पिछले साल ही निधि ने मुन्ना माइकल फिल्म से डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आई थीं। (Photo-Youtube)
-
मुन्ना माईकल के लिए निधि को जी सिने बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला।(Photo-Youtube)
-
मीडिया में उड़ी केएल राहुल संग डेटिंग की खबरों के चलते निधि अग्रवाल ने इस पर सफाई भी दी है। निधि का कहना है कि वह केएल राहुल को डेट नहीं कर रहीं है बल्कि वे दोनों अच्छे दोस्त हैं। (Photo- Instagram)
निधि का कहना है कि वह राहुल को तबसे जानती हैं जब वह क्रिकेट में भी नहीं आए थे। निधि का जन्म हैदराबाद में हुआ था और पढ़ाई उन्होंने बंगलुरू से की। फिलहाल वह एक्टिंग में अपना करिअर सेट करने में लगी हुई हैं। (Photo- Instagram) -
निधि अग्रवाल काफी अट्रैक्टिव हैं। वह घंटों जिम में पसीना बहाती हैं। (Photo- Instagram)
-
निधि का स्टाइल स्टेटमेंट भी काफी स्टायलिश है। (Photo- Instagram)
-
हाल ही निधि ने टॉयलेट एक प्रेथ कथा के डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह के साथ दूसरी फिल्म साइन की है। (Photo- Instagram)
