-
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। प्लेटफार्म पर इकट्ठा हुई भारी भीड़ के चलते मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों घायल हैं। (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात जो भीड़ इकट्ठा हुई थी वो प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान के लिए जा रही थी। ऐसे में आइए जानते हैं इससे जुड़ी एक-एक जानकारी: (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
आगे बढ़ने से पहले बता दें कि, भगदड़ में घायलों को तुरंत लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
जिन 18 लोगों की मौत हुई है उसमें 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं। इस घटना की वजह प्रशासनिक लापरवाही और भीड़ प्रबंधन की चूक बताई जा रही है। (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
1- शनिवार की रात प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ स्टेशन पर इकट्ठा हो गई थी। रेलवे प्रशासन ने हर घंटे करीब 1500 जनरल टिकट बेचे गए। (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
2- ये हादसा टाला जा सकता था क्योंकि जब प्रति घंटे करीब 1500 टिकट बेचे जा रहे थे तभी प्रशासन को एक्शन में आ जाना चाहिए था। जनरल बोली की सीमित जगह के बावजूद जरूरत से ज्यादा टिकट बेचे गए। (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
3- एक चश्मदीद ने बताया कि भगदड़ प्लेटफार्म की सीढ़ियों पर शुरू हुई। उसने बताया कि, ‘हम छपरा जाने के लिए सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे। सब कुछ सामान्य था, लेकिन अचानक भीड़ उमड़ पड़ी। इस भगदड़ में उसकी मां गिर गई और भीड़ उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गई’। (Express photo by Abhinav Saha) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, दर्द से चीखते दिखे घायल, कई लोगों की मौत, तस्वीरें देख दहल जाएगा दिल
-
4- इस हादसे का सबसे बड़ा और मुख्य कारण रेलवे द्वारा प्लेटफार्म बदलने की अचानक की गई घोषणा थी। पहले यात्रियों को बताया गया था कि प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 14 से जाएगी। लेकिन जब ट्रेन के समय पर प्लेटफार्म 16 से जाने की घोषणा की गई, तो लोग तेजी से भागने लगे। (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
5- प्लेटफार्म बदलने की जैसे ही घोषणा हुई वैसे ही लोगों के बीच अफरातफरी मच गई और थोड़ी ही देर में ये भगदड़ में तब्दील हो गई। प्लेटफॉर्म की सीढ़ियों पर गिरते और कुचले जाते लोग एक के ऊपर एक गिरते चले गए। (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
6- बिना टिकट भी यात्री प्लेटफॉर्म पर आ गए थे। कंफर्म टिकट वाले यात्री भी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। जनरल बोगी के अलावा एसी कोच तक पूरी तरह से भरे हुए थे। (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
7- एंट्री प्वाइंट्स पर कोई सुरक्षा जांच नहीं थी, जिससे बिना टिकट यात्री आसानी से स्टेशन पर पहुंच गए। प्लेटफॉर्म टिकट तक उपलब्ध नहीं थे, जिससे हालात और बिगड़ गए। अगर एंट्री प्वाइंट्स पर टिकट की जांच होती तो भगदड़ की नौबत नहीं आई होती। (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
8- रेलवे जब टिकट बेच रहा था तो उसे ये पता चल गया था कि कितनी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। इसके लिए प्रशासन को तुरंत एक्शन में आना चाहिए था। (Express photo by Abhinav Saha)
-
9- इसके साथ ही जब प्लेटफॉर्म पर इतनी भीड़ बढ़ गई थी तो रेलवे को प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणाएं सोच-समझकर करनी चाहिए थी। शायद इससे 18 जिंदगियां बच गई होतीं। (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
10- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को देश के सबसे सुरक्षित स्टेशनों में से एक माना जाता है, जहां कई अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्थाएं हैं। लेकिन इस हादसे ने सारी सुरक्षा व्यवस्थाओं को पलट कर रख दिया है। (Express Photo by Gajendra Yadav) बिखरे सामान, चप्पल, रूमाल… नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ की ये तस्वीरें झकझोर देंगी