-  
  वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाना सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने का एक उपाय माना जाता है। खासतौर पर हनुमान जी की तस्वीर घर में लगाना बेहद शुभ होता है। यदि इसे सही दिशा और तरीके से लगाया जाए, तो यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर देती है और घर में सुख, शांति व समृद्धि का वास होता है। (Photo Source: Unsplash)
 -  
  मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है। इन्हें ‘संकटमोचन’ कहा जाता है क्योंकि वे अपने भक्तों के सभी संकटों का नाश करते हैं। वास्तु के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा और सही दिशा में उनकी तस्वीर लगाने से जीवन में तरक्की, धन और सौभाग्य की वृद्धि होती है। आइए जानते हैं, हनुमान जी की तस्वीर लगाते समय किन वास्तु नियमों का पालन करना चाहिए। (Photo Source: Pexels)
 -  
  बेडरूम में न लगाएं हनुमान जी की तस्वीर
वास्तु के अनुसार हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं, इसलिए उनकी तस्वीर को बेडरूम में लगाना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है और घर के सदस्यों के बीच मतभेद हो सकते हैं। हनुमान जी की तस्वीर हमेशा पूजा स्थान, लिविंग रूम या मुख्य द्वार पर लगाना शुभ रहता है। (Photo Source: Pexels) -  
  दक्षिण दिशा में लगाना है सबसे शुभ
वास्तु के अनुसार, दक्षिण दिशा हनुमान जी से जुड़ी हुई है। कहा जाता है कि उन्होंने अपनी शक्ति का प्रयोग इसी दिशा की ओर किया था। इसलिए हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति घर या दुकान में दक्षिण दिशा की ओर मुख करके लगाना सबसे शुभ माना जाता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और घर में सकारात्मकता बनी रहती है। (Photo Source: Pexels) -  
  पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाएं
अगर आप घर में नकारात्मकता या अशांति महसूस कर रहे हैं, तो मुख्य द्वार के ऊपर पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाएं। ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं कर पातीं। कुछ ही दिनों में आपको सकारात्मक बदलाव महसूस होंगे। (Photo Source: Pexels) -  
  पर्वत उठाए या रामभक्ति करते हुए हनुमान जी का रूप
हनुमान जी का ऐसा चित्र, जिसमें वे पर्वत उठा रहे हों या श्रीराम भक्ति में लीन हों, अत्यंत शुभ माना जाता है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और हर प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं। यह चित्र जीवन में सफलता और स्थिरता लाने वाला माना जाता है। इसे घर या दुकान में लगाने से सभी प्रकार के दोष दूर हो जाते हैं और कार्यों में सफलता मिलने लगती है। (Photo Source: Pexels) -  
  उत्तर दिशा में तस्वीर लगाने का भी है लाभ
यदि घर की संरचना ऐसी है कि तस्वीर दक्षिण दिशा में नहीं लगाई जा सकती, तो उत्तर दिशा की ओर देखने वाली हनुमान जी की तस्वीर भी लाभदायक होती है। इससे दक्षिण दिशा से आने वाली हर नकारात्मक शक्ति रुक जाती है और घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है। (Photo Source: Pexels) -  
  सिंदूर का तिलक जरूर करें
हनुमान जी को सिंदूर बहुत प्रिय है। इसलिए उनकी तस्वीर पर सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए। अगर आप रोज सिंदूर नहीं लगा सकते, तो मंगलवार के दिन सिंदूर का हल्का तिलक अवश्य करें। इससे भगवान हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। (Photo Source: Pexels) -  
  पूजा के समय रखें ये बातें ध्यान में
मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा करें। उन्हें लाल फूल, गुड़, चना और सिंदूर अर्पित करें। हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करने से नकारात्मकता दूर होती है। घर में हमेशा साफ-सफाई बनाए रखें और भगवान की तस्वीर को धूल से मुक्त रखें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: आरती हमेशा गोल घुमाकर ही क्यों की जाती है? जानिए इसके पीछे का आध्यात्मिक और वैज्ञानिक रहस्य)