-
भारतीय संस्कृति और वास्तु शास्त्र में घर के हर हिस्से का विशेष महत्व बताया गया है। घर में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का संतुलन हमारे स्वास्थ्य, मानसिक शांति और आर्थिक स्थिति पर गहरा असर डालता है। इसी क्रम में बाथरूम और टॉयलेट को हमेशा नकारात्मक ऊर्जा का स्थान माना गया है। (Photo Source: Pexels)
-
ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखना चाहिए, खासकर रात के समय। आइए जानते हैं इसके पीछे क्या कारण हैं और ऐसा करने से क्या फायदे मिलते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
क्यों माना जाता है बाथरूम को नकारात्मक स्थान?
वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम वह जगह है, जहां घर की गंदी और नकारात्मक ऊर्जा एकत्रित होती है। यहां की नमी, बदबू और बैक्टीरिया वातावरण को प्रदूषित करते हैं और स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकते हैं। यही कारण है कि बाथरूम को घर का अपवित्र और नकारात्मक स्थान माना जाता है। (Photo Source: Pexels) -
बाथरूम का दरवाजा खुला रखने से क्या होती हैं समस्याएं?
आर्थिक नुकसान
बाथरूम जल तत्व का प्रतीक माना जाता है। वास्तु मान्यताओं के अनुसार अगर इसका दरवाजा खुला रहे तो यह घर की लक्ष्मी को अस्थिर करता है और धन की हानि का कारण बनता है। लंबे समय तक ऐसा करने से आर्थिक संकट और कर्ज भी बढ़ सकता है। (Photo Source: Pexels) -
स्वास्थ्य पर असर
बाथरूम में मौजूद नमी, बैक्टीरिया और नकारात्मक ऊर्जा दरवाजा खुला रहने पर पूरे घर में फैल सकती है। इससे घर के सदस्यों को बार-बार श्वसन रोग-एलर्जी जैसी बीमारियां घेर सकती हैं और मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है। (Photo Source: Pexels) -
सकारात्मक ऊर्जा में कमी
जब बाथरूम का दरवाजा खुला रहता है तो घर की सकारात्मक ऊर्जा नकारात्मक ऊर्जा के साथ मिलकर कमजोर हो जाती है। इससे घर का माहौल भारी, उदास और तनावपूर्ण हो सकता है। (Photo Source: Pexels) -
मानसिक अशांति
खासकर रात के समय बाथरूम का दरवाजा खुला रखना बेहद नुकसानदायक माना गया है। इससे नींद में बाधा आती है और मानसिक शांति भंग होती है। अगले दिन थकान और चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है। (Photo Source: Pexels) -
बाथरूम का दरवाजा बंद रखने के फायदे
नकारात्मक ऊर्जा घर के अन्य हिस्सों में नहीं फैलती। घर में धन और समृद्धि बनी रहती है। परिवार के सदस्यों के बीच आपसी तालमेल बेहतर होता है। स्वास्थ्य अच्छा रहता है और बीमारियों का खतरा कम होता है। (Photo Source: Pexels) -
वास्तु दोष दूर करने के उपाय
हमेशा बाथरूम का दरवाजा बंद रखें, खासकर रात को सोने से पहले। बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन लगाएं ताकि नमी और बदबू बाहर निकल सके। (Photo Source: Pexels) -
बाथरूम को साफ-सुथरा रखें, क्योंकि गंदगी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है। बाथरूम के कोने में एक कटोरे में नमक रखें। यह नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है। नमक को हर 15 दिन में बदल दें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: कब्ज से हैं परेशान? ये 1 पत्ता जड़ से खत्म कर देगा प्रॉब्लम, इसके गुण जानकर भारत से 34 देश करते हैं निर्यात)