-
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना की जाती है। नवरात्रि में घर पर माता की पूजा करने के लिए मंदिर को साफ करने के साथ ही सजाया भी जाता है। हर कोई चाहता है कि उनका मंदिर सुंदर दिखे। ऐसे में अगर आप अपने घर के मंदिर को थोड़ा अलग सजाना चाहते हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं। (Photo: Pexels) मां दुर्गा के दस सबसे प्रसिद्ध मंदिर, नवरात्रि में खूब रहती है भक्तों की भीड़
-
1- चौकी को ऐसे सजाएं
जिस चौकी पर मां दुर्गा का दरबार सजा रहे हैं उस पर लाल रंग का कपड़ा बिछा दें। साथ ही चौकी पर लाल-पीले फूलों के साथ रंग-बिरंगे फूलों से भी सजावट कर सकते हैं। इसके अलावा पूजा घर के दरवाजे पर दोनों ओर स्वास्तिक चिन्ह से शोभा और भी बढ़ा सकते हैं। (Photo: Pexels) -
2- मिट्टी के बर्तन से सजावट
मंदिर को यूनिक और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए मिट्टी से बने सामानों का इस्तेमाल कर सकते हैं। मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर उसमें फ्लोटिंग कैंडल जला सकते हैं। इससे मंदिर जगमग रहेगा। (Photo: Pexels) -
3- कपड़े से ऐसे सजाएं
रंग-बिरंगी चुनरी से मां के दरबार के चारों तरफ पर्दे की तरह सजा सकते हैं। इसके साथ ही रंग बिरंगे फूल और कलर्स लाइट भी लगा सकते हैं। (Photo: Indian Express) माता सती के अंग जहां गिरे, वहां बने शक्ति पीठ, जानिए भारत समेत किन-किन देशों में स्थित है ये 51 पवित्र स्थल -
4- दीपक और माला
आजकल मार्केट में कई डिजाइन वाले दीए मिलने लगे हैं। ऐसे में डिजाइन वाले दीपक मंदिर का शोभा और भी बढ़ा सकते हैं। मंदिर के दरवाजों पर लंबी-लंबी फूलों, शंख और मोतियों का माला भी लटका सकते हैं। (Photo: Indian Express) -
5- लाइट से जगमगा उठेगा मंदिर
माता रानी का दरबार सजाने के लिए कलर्स वाली लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। मार्केट में ओम और जय माता दी डिजाइन वाली कई एलईडी लाइट्स मिल जाएंगी जिन्हें मंदिर में सजा सकते हैं। (Photo: Indian Express) -
6- पत्ते
चौकी सजाने के लिए केले और आम के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। पत्तों के झालर बनाकर घर और मंदिर के दरवाजों पर लगा सकते हैं। (Photo: Indian Express) नवरात्रि में फिटकरी के इस छोटे उपाय से भर सकती है खाली तिजोरी, पूजा के समय बस ऐसे करें इस्तेमाल -
7- फूल
मंदिर को सजाने के लिए आर्टिफिशियल फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चौकी के बैकग्राउंड की सजावट के लिए इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। (Photo: Pexels) -
8- रंगोली
नवरात्रि में मंदिर के मुख्य द्वार पर रंगोली सुंदरता और भी बढ़ा सकती है। नवरात्रि से जुड़े रंगोली डिजाइन के लिए फूल, पत्तियों, आटा, हल्दी चावल का इस्तेमाल कर सकते हैं। (Photo: Pexels) -
9- हैंडीक्राफ्ट
नवरात्रि में मंदिर की शोभा हैंडीक्राफ्ट की चीजों भी बढ़ा सकती हैं। छोटे-छोटे टेराकोटा से बने सामान मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। (Photo: Pexels) नवरात्रि उपवास में खाने का 40 फीसदी हिस्सा फाइबर से भरपूर होना चाहिए, मखाने के साथ खा सकते हैं ये पांच चीजें
