-  
  पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनकी शादी पटियाला में इनायत रंधावा से हुई है। (Photo Source: @navjotsinghsidhu/instagram)
 -  
  नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें गोल्डन शेरवानी के साथ पिंक कलर की पगड़ी में करण सिद्धू बहुत अच्छे लग रहे हैं। (Photo Source: @navjotsinghsidhu/instagram)
 -  
  वहीं बात करें इनायत की तो उन्होंने पिंक लहंगा पहना हुआ है। इन तस्वीरों में नवजोचत सिंह सिद्धू, उनकी पत्नी नवजोत कौर सिधू और उनकी बेटी राबिया भी काफी अच्छे लग रहे हैं। (Photo Source: @navjotsinghsidhu/instagram)
 -  
  बेटे की शादी के मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी काफी खुश नजर आए। शादी के बाद सिद्धू परिवार ने पटियाला के नीमराना होटल में 7 दिसंबर की शाम को रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया था। (Photo Source: @navjotsinghsidhu/instagram)
 -  
  करण सिद्धू और इनायत रंधावा ने इसी साल जून में सगाई की थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर कर अपनी बहू का इंट्रोडक्शन दिया था। (Photo Source: @rabiasidhu/instagram)
 -  
  इनायत के पिता मनिंदर रंधावा फैज में सेवाएं निभा चुके हैं। फिल्हाल, मनिंदर रंधावा पंजाब डिफेंस सर्विस वेल्फेयर डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। (Photo Source: @rabiasidhu/instagram)
 -  
  बात करें, सिद्धू के बेटे करण की तो उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी करने के बाद न्यूयॉर्क के बेंजामिन एन कार्डोजो स्कूल ऑफ लॉ से कानून की डिग्री हासिल की है और एक लॉयर हैं। (Photo Source: @thind_akashdeep/twitter)
(यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं राम मंदिर के मुख्य पुजारी,1992 में हुई थी नियुक्ति, 100 रुपये मिलता था वेतन)