-
Mulayam Singh vs Mayawati Vs Akhilesh Yadav: मायावती और मुलायम सिंह यादव दोनों ही यूपी और देश की राजनीति के बड़े नाम हैं। राजनीति से इतर की बात करें तो अखिलेश यादव मायावती को बुआ कहते हैं। मुलायम भी आपसी संवाद में मायावती को बहनजी कहकर ही संबोधित करते हैं। हालांकि मायावती मुलायम से अलग तीन चर्चित राजनेताओं को अपना भाई मानती हैं और उन्हें राखी भी बांधती रही हैं।
-
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती के दो सगे भाई हैं। दोनों भाई राजनीति से दूर हैं। (यह भी पढ़ें: जब अखिलेश और डिंपल के कारण अपने बॉडीगार्ड पर बुरी तरह भड़क गईं मायावती, जमकर लगाई थी डांट )
-
मायावती ने राजनीति में आने के बाद तीन नेताओं को अपना भाई बना लिया था। वो तीनों को राखी भी बांधती रही हैं।
-
मायावती के इन भाइयों में सबसे पहला नाम है बसपा सरकार में मंत्री रह चुके करतार सिंह नागर का। नागर मायावती के पैतृक गांव बादलपुर के ही रहने वाले हैं। बसपा चीफ के करतार सिंह से पारिवारिक रिश्ते है। मायावती नागर को रक्षा बंधन पर राखी भी बांधती हैं। (यह भी पढ़ें: जेब से रूमाल निकाल मायावती की जूती साफ करने लगे थे DSP, बसपा चीफ ने देखा तक नहीं था )
-
मायावती बीजेपी के दिवंगत नेता लालजी टंडन को भी अपना भाई मानती थीं। वह उन्हें राखी भी बांधा करती थीं।
-
साल 2003 में भाजपा और बसपा का गठबंधन टूटने दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थी। उसके बाद से मायावती ने लाल जी टंडन को राखी बांधना छोड़ दिया। ( यह भी पढ़ें: मुलायम से योगी तक, इन राजनेताओं में किसी के 9 तो किसी के हैं 7 भाई-बहन)
-
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता अभय चौटाला को भी मायावती भाई मानती हैं। साल 2018 में बसपा सुप्रीमो ने अपने दिल्ली आवास पर उन्हें राखी राखी बांधी। (यह भी पढ़ें: जब गेस्ट हाउस कांड के बाद प्लेन में टकरा गए थे मायावती और मुलायम, सुरक्षाकर्मियों के फूल गए थे हाथ-पांव )
-
Photos: PTI And Social media
