-
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और अमर सिंह (Amar Singh) से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) और लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) तक देश में कई राजनेता ऐसे रहे हैं जिनकी दोस्ती काफी चर्चित थी। कुछ आजीवन दोस्त रहे तो कुछ को मौत ने अलग कर दिया। कुछ राजनेता ऐसे भी हैं जिनकी दोस्ती को उनके बच्चे आगे बढ़ा रहे हैं। आइए देखें ऐसे ही चंद नाम:
-
प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडे बहुत अच्छे मित्र थे। अब वो दोनों इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनकी बेटियों ने दोस्ती की उस विरासत को आगे बढ़ाया है। पंकजा मुंडे और पूनम महाजन भी अच्छी दोस्त हैं। (यह भी पढ़ें – जब अमर सिंह ने मणिशंकर अय्यर की कर दी थी पिटाई, मुलायम सिंह की मां पर किया था ऐसा कमेंट)
-
लालू और मुलायम ना सिर्फ अच्छे मित्र हैं बल्कि अब तो समधी भी हैं। उनकी ही तरह तेजस्वी और अखिलेश यादव भी दोस्त हैं।
-
प्रधानमंत्री रहे दिवंगत चंद्रशेखर और शरद पवार में बढ़िया बनती थी। दोनों राजनीति के बाहर अच्छे दोस्त भी थे। उन्हीं की तरह सुप्रिया सुले और नीरज शेखर भी अच्छे दोस्त हैं। (यह भी पढ़ें – ‘तुम्हारी शादी की हर फोटो में है ये दलाल’, जब डिंपल यादव के बयान पर अमर सिंह ने यूं किया था पलटवार)
-
दिवंगत राजद नेता शहाबुद्दीन औऱ लालू प्रसाद यादव की नजदीकी जगजाहिर थी। उस दोस्ती को शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा और लालू के बेटे तेजस्वी आगे बढ़ा रहे हैं।
-
राजेश पायलट और माधवराव सिंधिया की तरह ही उनके बेटे ज्योतिरादित्य और सचिन पायलट भी अच्छे दोस्त हैं। (यह भी पढ़ें – राजनीति में चर्चित थी इन 14 नेताओं की दोस्ती, मौत ने कर दिया अलग)
-
मुलायम और अजीत सिंह की दोस्ती को जयंत चौधरी और अखिलेश यादव आगे बढ़ा रहे हैं। (यह भी पढ़ें- मुलायम के फैसलों में दिखती थी अमर सिंह की छाप, भारतीय राजनीति में मशहूर है दोस्तों की ये 7 जोड़ियां)
-
रामविलास पासवान और लालू प्रसाद यादव की दोस्ती भी काफी चर्चित थी। अलग-असग दल में रहने के बाद भी दोनों के बीच बहुत अच्छा याराना था। अब बदलते राजनीतिक समीकरण में तेजस्वी औऱ चिराग भी पास आए हैं। (यह भी पढ़ें – राजा भैया से ज्योतिरादित्य सिंधिया तक, आपस में जीजा साले हैं ये 15 राजनेता)
