जब अमर सिंह ने मणिशंकर अय्यर की कर दी थी पिटाई, मुलायम सिंह की मां पर किया था ऐसा कमेंट
- 1 / 9
Amar Singh ManiShankar Iyer Controversy: अमर सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं। मगर उनके राजनीतिक किस्से आज भी याद किये जाते हैं। अमर सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह दोस्तों के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते थे। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से उनकी नजदीकी जगजाहिर है। एक बार मुलायम सिंह के बारे में अपशब्द सुन अमर सिंह (Amar Singh) ने तब कांग्रेस के सांसद रहे मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Iyer) की पिटाई कर दी थी।
- 2 / 9
पूरा मामला साल 2000 का है। तब प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार एच.के. दुआ के सम्मान में सतीश गुजराल के यहां पार्टी चल रही थी।
- 3 / 9
अमर सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में बताया था कि पार्टी में मणिशंकर उनके पास आए और उन्हें कई बार भला-बुरा कहा। दोनों के बीच में काफी बहस हुई।
- 4 / 9
मणिशंकर अय्यर ने अमर सिंह को ये भी कहा कि पता नहीं तुम कैसे ठाकुर हो। अय्यर ने मुलायम सिंह यादव के बारे में भी अपशब्द कहे।
- 5 / 9
अमर सिंह के मुताबिक मणिशंकर अय़्यर ने मुलायम के बारे में कहा था कि मैं ऑक्सफोर्ड-कैंब्रिज में पढ़ा हूं, तुम्हारे नेता को तो ठीक से हिंदी बोलना भी नहीं आती। और हां, वो मुलायम तो मुझ जैसे ही दिखते हैं। शायद इसलिए क्योंकि मेरे पिताजी किसी समय यूपी गए थे। तुम मुलायम की मां क्यों नहीं पूछते।
- 6 / 9
बकौल अमर सिंह मणिशंकर अय्यर की ये बात सुन उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया औऱ उन्होंने सीधे अय्यर की गर्दन पकड़ ली औऱ पटक दिया।
- 7 / 9
अमर सिंह से जब पूछा गया कि क्या आपने मणिशंकर अय्यर को पीटा भी? इसपर अमर सिंह ने कहा कि मैंने उनके साथ जितना भी किया वह काफी कम था।
- 8 / 9
अमर सिंह ने बताया था कि पूरी बहस इस बात पर छिड़ी थी कि समाजवादी पार्टी ने सोनिया गांधी को विदेशी महिला करार दिया था।
- 9 / 9
Photos: Indian Express Archive and PTI