-
राजनीति के लिए कहा जाता है कि यहां ना तो कोई हमेशा के लिए दोस्त होता है और ना ही दुश्मन। हालांकि इसी भारतीय राजनीति में बहुत से राजनेताओं के बीच काफी अच्छी दोस्ती रही। कुछ तो जब तक जिये दोस्त ही रहे। इनमें से कुछ अलग-अलग दलों में होने के बावजूद भी अच्छे दोस्त हैं। आइए डालते हैं ऐसे ही राजनेताओं की जोड़ी पर एक नजर जो बहुत अच्छे दोस्त रहे या फिर हैं:
-
मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह की दोस्ती नब्बे के दशक में हुई। 2020 में अपने निधन से कुछ समय पहले तक अमर मुलायम के अच्छे दोस्त रहे। एक समय में कहा जाता था कि मुलायम के लगभग हर राजनीतिक फैसले में अमर सिंह की मुहर जरूर होती थी। मुलायम ने कई निजी फैसले भी अमर सिंह की सहमति से ही लिये। (यह भी पढ़ें – जब अमर सिंह ने मणिशंकर अय्यर की कर दी थी पिटाई, मुलायम सिंह की मां पर किया था ऐसा कमेंट)
-
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी की जोड़ी भी भारतीय राजनीति की चर्चित जोड़ियों में रही। आज की तारीख में भारतीय जनता पार्टी जिस मुकाम पर है उसे वहां तक ले जाने का श्रेय इन्हीं दोनों दोस्तों को दिया जाता है। दोनों ने कड़ी मेहनत और दूरदर्शिता से कांग्रेस का मजबूत विकल्प खड़ा किया और बीजेपी को आज यहां तक पहुंचाया।
-
पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की दोस्ती की मिसाल दी जाती है। दोनों संघ के कार्यक्रम में पहली बार मिले और तबसे आज तक साथ हैं। दोनों की आर्थिक स्थिति में भी काफी अंतर था। नरेंद्र मोदी बेहद सामान्य परिवार से थे तो वहीं अमित शाह शुरू से संपन्न थे। 1982 में हुई दोनों की दोस्ती आज तक कायम है। (यह भी पढ़ें – पीएम नरेंद्र मोदी 18 साल में एक भी बार नहीं गए अस्पताल, अमित शाह 18 दिन में दो बार हुए भर्ती)
-
कमलनाथ और संजय गांधी के बीच की दोस्ती काफी चर्चित रही। इनकी दोस्ती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक समय में कहा जाता था कि इंदिरा के दो हाथ, संजय और कमलनाथ। इंदिरा गांधी भी कमलनाथ को अपना तीसरा बेटा मानती थीं। कमलनाथ दून स्कूल के दिनों में संजय गांधी के दोस्त बने और फिर ये दोस्ती संजय गांधी की आखिरी सांस तक बनी रही। (यह भी पढ़ें – राजनीति में चर्चित थी इन 14 नेताओं की दोस्ती, मौत ने कर दिया अलग)
-
शशि कला और जयललिता भी बहुत अच्छी दोस्त रहीं। 1988 से ही शशिकला जयललिता के साथ रहती थीं। जयललिता के तमाम फैसलों में शशिकला की भूमिका रहती थी। जानकार ये भी कहते हैं कि जयललिता के संपत्ति की जिम्मेदारी भी शशिकला के पास ही रहती थी। (यह भी पढ़ें – जयललिता से कंगना रनौत तक, ‘एडल्ट’ थी इन 5 मशहूर एक्ट्रेसेज की पहली फिल्म)
-
टीएमसी की दो सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती भी बहुत अच्छी दोस्त हैं। दोनों ही बंगाली सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री हैं। फिल्मी दुनिया में ही दोनों दोस्त बनीं और उस दोस्ती को आज तक कायम रखे हुए हैं। (यह भी पढ़ें – 13 महीने छोटे हैं अखिलेश योगी आदित्यनाथ से, जानिए इन 10 विरोधी नेताओं के बीच है कितने साल का अंतर)
-
राजनीति में दोस्तों की बात होती है तो सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी जरूर लिया जाता है। दोनों की दोस्ती अलग-अलग दल में रहने के बाद भी कायम है। दोनों के पिता भी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद से ही लोग ये मानने लगे थे कि उनके दोस्त सचिन भी पार्टी बदल सकते हैं। (यह भी पढ़ें – राजा भैया से ज्योतिरादित्य सिंधिया तक, आपस में जीजा साले हैं ये 15 राजनेता)
-
Photos: PTI and Social Media
