-
मुकेश अंबानी से लेकर शिव नाडर जैसे तमाम ऐसे भारतीय उद्योगपति हैं जिन्होंने अपनी उद्यमिता और दूरदर्शिता से बिजनेसे के क्षेत्र में ऐसा नाम बनाया है कि पूरी दुनिया में इनकी चर्चा होती है। ये उद्योगपति अपने बिजनेस के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। आइए जानते हैं भारत के कुछ मशहूर उद्योगपतियों ने आखिर किसे हाथ में अपनी बेटी का हाथ सौंपा है (Photos:Social Media):
-
इंफोसिस के मालिक नारायणमूर्ति ने अपनी बेटी अक्षता की शादी ऋषि सुनक से की है। ऋषि सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री हैं।
-
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी ने अपनी इकलौती बेटी ईशा की शादी पीरामल ग्रुप के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर आनंद पीरामल से की है। पीरामल ग्रुप दवाओं के कारोबार की दुनिया का बड़ा नाम है।
-
एचसीएल की शिव नाडर ने बेटी रोशनी नाडर की शादी शिखर मल्होत्रा से करवाई है। शादी से पहले शिखर मल्होत्रा होंडा ऑटो कंपनी के डिस्ट्रिब्यूटर थे।अब वह HCL में एग्जीक्युटिव डायरेक्टर हैं और बोर्ड के मेंबर भी हैं। इसके अलावा नाडर फैमिली की स्कूल चेन शिव नाडर स्कूल्स के सीईओ भी हैं।
-
डीएलएफ के केपी सिंह ने बेटी पिया की शादी टिम्मी सरना। शादी के बाद केपी सिंह के दामाद डीएलएफ ब्रैंड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम देख रहे हैं।
-
मशहूर मीट कारोबारी मोइन कुरैशी ने बेटी पर्निया कुरैशी की शादी अर्जुन प्रसाद से की है। अर्जुन पर्निया के साथ ओमान में एक क्लॉथिंग कंपनी चला रहे हैं।