-
देश के बिजनेज टाइकून मुकेश और नीता अंबानी के घर फिर से किलकारी गूंजी है। उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी एक बार फिर पिता बने हैं। (Source: @shloka_akash_ambani/instagram)
-
रिपोर्ट्स की मानें तो आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता ने आज नन्हीं परी यानी एक बेटी को जन्म दिया है। (Source: @shloka_akash_ambani/instagram)
-
श्लोक ने आज यानी 31 मई को बेटी को जन्म दिया। यह दूसरा मौका है जब मुकेश अंबानी दादा बने हैं। बच्चे के आगमन से अंबानी परिवार बहुत खुश है। (Source: @shloka_akash_ambani/instagram)
-
बच्ची के जन्म से पहले बीते दिनों मुकेश अंबानी के अलावा आकाश और श्लोका मुंबई के सिद्धिविनयाक मंदिर पहुंचे थे। (Source: @shloka_akash_ambani/instagram)
-
बता दें, आकाश अंबानी और बहू श्लोका अंबानी पहले से एक बेटे के माता पिता है। उनके बेटे का नाम पृथ्वी है।(Source: @shloka_akash_ambani/instagram)
-
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी मार्च 2019 में हुई थी। कहा जाता है कि आकाश और श्लोका बचपन के दोस्त रहे हैं। बता दें, श्लोका मेहता एक दिग्गज डायमंड बिजनेसमैन रसेल मेहता की बेटी हैं। (Source: @shloka_akash_ambani/instagram)
-
वहीं, शादी के करीब एक साल के बाद श्लोका और आकाश के घर पहली बार किलकारियां गूंजी थीं। 10 दिसंबर 2020 को श्लोका और आकाश पहली बार माता-पिता बने थे। (Source: @shloka_akash_ambani/instagram)
-
बता दें, मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो की कमान संभाल रहे हैं। (Source: @shloka_akash_ambani/instagram)
(यह भी पढ़ें: इन फेमस सिंगर्स को सुनकर ही गाना सीख गए थे केके, 11 भाषाओं में गाए 3500 जिंगल)
