-  
  रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और देश के सबसे अमीर बिजनेमैस मुकेश अंबानी के घर में एक बार फिर से शहनाई बजने वाली है, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। यहां हम बात कर रहे हैं मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के बारे में। 9 मार्च को आकाश अंबानी शादी के बंधंन में बंधने जा रहे है। शादी के कार्ड प्रिंट हो चुके हैं। 11 फरवरी को मुकेश अंबानी पत्नी नीता और बेटे अनंत संग सिद्धि विनायक पहुंचे और शादी का पहला कार्ड भगवान गणेश को अर्पित कर आशीर्वाद लिया। मंदिर पहुंचे मुकेश और नीता की तस्वीरें मीडिया फोटोग्राफर्स ने कैमरे में कैप्चर कीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाश की शादी का फंक्शन जियो वर्ल्ड सेंटर में 3 दिन तक चलेगा। इसी जगह से शाम के करीब के करीब 4 बजे बारात निकलेगी। (All Pics- PTI)
 -  
  मंदिर परिसर में बेटे अनंत के साथ मुकेश और नीता अंबानी।
 -  
  सिद्धिविनायक मंदिर में मुकेश और नीता सादगी भरे अंदाज में दिखे।
 
इस दौरान मुकेश ने शर्ट और पेंट जबकि नीता अंबानी नारंगी रंग के सलवार सूट में नजर आईं। -  
  मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी देश की सबसे महंगी शादी बताई गई थी और अब बेटे की शादी के चर्चे भी खूब जोरों पर हैं।
 -  
  मंदिर में पिता के कान में कुछ कहते उनके बेटे अनंत अंबानी।