-
नए साल में कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं। दिल्ली और मुंबई में ऑपरेट करने वाली सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल 1 जनवरी 2016 से फ्री रोमिंग की सुविधा देगी। यानी एमटीएनएल के ग्राहक बिना कोई अतिरिक्त शुल्क चुकाए पूरे देश में फोन कॉल्स रिसीव कर सकेंगे। इसके अलावा, अब होटल, विदेश यात्रा समेत 50000 रुपए से अधिक के किसी भी कैश भुगतान करने के लिए पैन नंबर बताना अनिवार्य होगा। नयी व्यवस्था एक जनवरी 2016 से लागू होगी और इसका उद्देश्य काले धन पर काबू पाना है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, आभूषणों की खरीद सहित दो लाख रुपए से अधिक के अन्य सभी लेन देन के लिए भी पैन संख्या बताना अनिवार्य होगा। एक जनवरी 2016 से यह व्यवस्था नकदी व कार्ड से किए जाने वाले भुगतान, दोनों पर लागू होगी। इसी तरह 10 लाख रुपए से अधिक की अचल संपत्ति की खरीद के लिए भी पैन अनिवार्य होगा। आगे की स्लाइड्स में जानें दूसरे बड़े बदलावों के बारे में
-
सब्सिडी वाले सिलेंडर के नहीं बढ़े दाम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक जनवरी से लॉकर लेने और बैंक अकाउंट मेंटनेंस का खर्च बढ़ जाएगा। इसके अलावा, टू वीलर, कार और होम लोन महंगा होगा। होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी ज्यादा चुकानी होगी। -
पेट्रोलियम मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कहा कि पहली तारीख से एनसीआर में असुविधाजनक घंटों यानी देर रात सीएनजी सस्ती कीमत पर मिलेगी। वहीं, नॉर्मल वक्त में यह सामान्य कीमत पर ही मिलेगी। हालांकि, प्रधान ने यह नहीं बताया कि सीएनजी कितनी सस्ती की गई है।
-
2005 से पहले छपे नोटों को बदलने की अवधि को बढ़ाकर 30 जून 2016 कर दिया गया है। हालांकि, 1 जनवरी से ये नोट केवल चुनिंदा बैंक शाखाओं और रिजर्व बैंक के इशू ऑफिसेज पर ही बदले जा सकेंगे।
एक जनवरी से सरकारी नौकरियों के ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए इंटरव्यू नहीं होगा। सरकार ने फैसला किया है कि अब सभी ग्रुप सी, ग्रुप बी कैटेगरी के नॉन गैजेटेड और ऐसे सभी समकक्ष पदों पर भर्तियों के लिए इंटरव्यू होंगे। -
प्रदूषण की मार से परेशान दिल्ली में ऑड ईवन फॉर्म्युला प्रायोगिक तौर पर 1 जनवरी से 15 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था। (फाइल फोटो)
-
तमिलनाडु के मंदिरों में 1 जनवरी से डेनिम पैंट्स, लेगिंग्स और स्कर्ट पहने भक्त एंट्री नहीं पा सकेंगे। तमिलनाडु हिंदू रिलीजियस एंड चैरिटेबल एंडोमेंट्स डिपार्टमेंट ने सभी मंदिरों को इस बारे में नोटिस जारी किया है। यह हाई कोर्ट के उस आदेश के आधार पर फैसला लिया गया है, जिसके मुताबिक मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किए जाने की बात कही गई थी।
संसद भवन कैंटीन में मिलने वाली खाने पीने की चीजें एक जनवरी से महंगी हो जाएंगी। पहले जो वेज थाली 18 रुपए की मिलती थी, अब वो तीस रुपए की मिलेगी। वहीं, नॉन वेज थाली 33 रुपए के बजाए 60 रुपए की होगी। थ्री कोर्स मलि 61 की बजाए 90 रुपए में मिलेगा। वहीं, 29 रुपए का मिलने वाला चिकन करी अब 40 रुपए का होगा। बता दें कि संसद की कैंटीन में सस्ती कीमत पर खाने पीने की चीजें मिलने की काफी आलोचना होती रही है। -
नए साल से ब्रिटेन भारत को दी जाने वाली आर्थिक मदद में लाखों पाउंड्स की कटौती करेगा। बता दें कि भारत को ब्रिटेन से 2014 में 2745 करोड़ रुपए की मदद मिली थी। 2013 में इस रकम से भी 98 करोड़ रुपए ज्यादा मिले थे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि यह चिंता की बात नहीं है, क्योंकि ब्रिटेन के इस कदम से साबित होता है कि वह भारत की आर्थिक तरक्की की ताकत को पहचान चुका है।
-
1 जनवरी 2016 से मध्य प्रदेश के शिक्षकों को छठां वेतनमान दिया जाएगा। इससे प्रदेश के कुल 1.84 लाख अध्यापक लाभान्वित होंगे।
