-
कुल्लू के चंद्रखनी दर्रा में ट्रैकिंग करने आए आठ लापता इंजीनियरिंग छात्रों में से छह को 70 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया है। रविवार को आईटीबीपी की पांच टीमों में 50 जवानों ने बचाव अभियान शुरू किया था। बाकी के दो छात्र भी सुरक्षित हैं और उन्हें आज निकाला जाएगा। (Photo-Agency)
पंजाब के संगरूर स्थित संत लोंगोवाल अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एसएलआईईटी) के सात छात्र व एक पूर्व छात्र गुरुवार को ट्रैकिंग के लिए नग्गर से निकले थे। (Photo-Agency) मौसम खराब होने के कारण सभी कुल्लू के पास से लापता हो गए। इसके बाद प्रशासन ने इनकी तलाश शुरू की लेकिन खराब मौसम के कारण कुछ पता नहीं लग सका। (Photo-Agency) -
इसके बाद आईटीबीपी ने मोर्चा संभाला। पांच टीमों में 50 जवान बचाव अभियान में जुटे। रविवार देर शाम राहत दल ने 12 हजार फीट की ऊंचाई पर छात्रों को ढूंढ़ निकाला। ये सभी बर्फबारी के कारण फंस गए थे। इसके बाद राहत दल ने छह छात्रों को हेलीकाॠप्टर से बाहर निकाला। (Photo-Agency)
खराब मौसम के कारण राहत कार्य रोकना पड़ा। शेष दो छात्रों को सोमवार को निकाला जाएगा। फिलहाल उनके पास पर्याप्त भोजन और कपड़े हेलीकाप्टर से गिरा दिए गए हैं। (Photo-Agency) लापता छात्रों की पहचान ठियोग के हितेंद्र शर्मा, अंबाला के चेतन चोरी और सौरभ शर्मा, गुरदासपुर के अंकुश कुमार, बागपत के रोहित कुमार, हमीरपुर के अनिल कुमार, चंबा के अक्षय कुमार बुरा व कुल्लू के भरत प्रकाश के तौर पर हुई है। (Photo-Agency)
