-
Mirzapur 2: अमेजन प्राइम की ओरिजिनल वेब सीरीज मिर्जापुर काफी हिट हुई थी। दर्शकों का इस वेब सीरीज को खूप प्यार मिला। पहले सीजन की सफलता के बाद इसका दूसरा सीजन भी तैयार है। मिर्जापुर में काम करने वाले कलाकार इतने पसंद किए गए कि लोग उन्हें उनके किरदार के नाम से बुलाने लगे। आइए जानते हैं सीरीज में काम करने वाले कुछ प्रमुख कलाकारों की रियल लाइफ में कितनी हैं संपत्ति।
-
Ali Fazal: मिर्जापुर के पहले सीजन में गुड्डू भैया का किरदार निभाया था अली फजल ने। अली फ़ज़ल की कुल संपत्ति $3 Million यानि लगभग 22 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है।

दिव्येन्दु शर्मा इस सीरीज में मुन्ना त्रिपाठी बने थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिव्येन्दु की नेट वर्थ करीब 14 करोड़ रुपये है। 
'मिर्ज़ापुर' की जान उसके किरदार कालीन भइया को माना जाता है। इस कालीन भइया का किरदार पकंज त्रिपाठी ने निभाया है जिनकी नेट वर्थ करीब $5 Million यानि लगभग 37 करोड़ रुपये बताई जाती है। -
श्वेता त्रिपाठी 'गोलू गुप्ता' के किरदार में दिखी थीं। श्वेता की नेट वर्थ एक मिलियन डॉलर यानि क़रीब 7 करोड़ रुपये बताई जाती है।
-
मिर्जापुर में कालीन भईया की पत्नी का किरदार निभाने वाली रसिका दुग्गल की नेट वर्थ 7 करोड़ से 25 करोड़ रुपये तक है।
-
बबलू पंडित का किरदार विक्रांत मेसी ने निभाया था। उनकी नेट वर्थ करीब लगभग 7 करोड़ रुपये बताई जाती है।
-
बता दें कि सारे कलाकारों की संपत्ति का ब्योरा मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर मौजूद तमाम आर्टिकल्स के आधार पर दिया गया है।