-
सोशल मीडिया पर सलमान खान के भांजे आहिल शर्मा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जनाब अभी 8 दिन के ही हुए हैं, लेकिन उनका स्टारडम किसी सुपर स्टार से कम नहीं हैं। सलमान के फैंस आहिल शर्मा की तस्वीरों को जिस प्रकार से शेयर कर रहे हैं, उससे तो ऐसा ही लगता है। सलमान के भांजे की वैसे तो सोशल मीडिया में कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, लेकिन इनमें सबसे खास है, वो जिसमें उनकी ड्रेस पर Super Sharma लिखा हुआ है।
-
बताया जा रहा है कि आहिल को Super Sharma वाली ये ड्रेस किसी ने नहीं बल्कि खुद मामू सलमान खान ने गिफ्ट की है। (Instagram)
-
खबरों की मानें तो सलमान खान ने अपने भांजे के लिए ''नैनी'' का फैसला करने के लिए खुद महिलाओं के इंटरव्यू लिए। (Instagram)
-
''नैनी'' के इंटरव्यू के लिए सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में करीब 25 महिलाएं इंटरव्यू देने के पहुंचीं। एक सूत्र ने बताया कि, "लगभग 25 महिलाओं का इंटरव्यू लिया गया, जिसमें सलमान के साथ पूरी खान फैमिली मौजूद थी।
-
सलमान खान ने इंटरव्यू लिया और कुछ पर अपने रिव्यू भी दिए। शाम 5 बजे से शुरू हुआ इंटरव्यू का सिलसिला रात 9 बजे तक चला। इसके बाद खान फैमिली ने आहिल के लिए बेस्ट ''नैनी'' को चुन लिया।
-
हाल ही में यह खबर भी आई कि भांजा पैदा होने की खुशी में सलमान खान ने बहन अर्पिता को बीएमडब्ल्यू गिफ्ट की है। अर्पिता आहिल को अस्पताल से घर इसी कार में लेकर गईं।
-
हाल ही में एक फोटो सामने आई है जिसमें आयुष शर्मा अपने बेटे आहिल को बाहों में थामे हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। (Instagram)
