-
Mayawati BSP: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के पास अपनी कुर्सी बचाने की चुनौती होगी तो वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) दोबारा से सत्ता हासिल करने की कोशिश करेंगे। बात बीएसपी (BSP) चीफ मायावती की करें तो बिना उनके जिक्र के बिना यूपी की राजनीति की कल्पना ही नहीं की जा सकती। पिछले करीब तीन दशक से मायावती यूपी समेत देश की राजनीति का बड़ा नाम हैं। बेहद साधारण से परिवार से आने वालीं मायावती चार बार यूपी की सीएम रह चुकी हैं। आइए जानते हैं बसपा प्रमुख की जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा जिसेे मायावती ने खुद साझा किया था:
-
साल 2009 में मायावती की बायोग्राफी पब्लिश हुई थी। इस किताब का नाम था- ‘बहन जी: एक पॉलिटिकल बायोग्राफी ऑफ मायावती’। किताब के लेखक हैं अजय बोस। इस किताब में मायावती ने बताया है कि कैसे एक बार उन्होंने एक प्रेग्नेंट महिला की मदद की थी।
-
मायावती ने बताया है कि जब वह दिल्ली में रहती थीं तो उनके घर के पास में ही एक दंपत्ति रहता था। उस कपल में से महिला के लिए मोहल्ले में बातें होती थीं कि वह किसी खतरनाक संक्रमण वाले रोग से पीड़ित है। कोई भी उस दंपत्ति के घर नहीं जाता था। बात भी नहीं करता। (यह भी पढ़ें: मायावती के लिए अपनी इकलौती बेटी को दफनाने तक नहीं गए थे ये मुस्लिम विधायक)
-
कुछ सालों बाद वह महिला प्रेग्नेंट हुई। एक दिन उस महिला का पति घर में नहीं था और उसे लेबर पेन शुरू हो गया। वह दर्द से कराह रही थी लेकिन कोई भी उसकी मदद को आगे नहीं आ रहा था।मायावती को इस बात की खबर लगी तो उन्होंने महिला की मदद करने की सोची।
-
तब करीब 18-19 साल की मायावती को उनकी मां ने संक्रमण की बात करते हुए उस महिला के पास जाने से मना कर दिया। उनकी मां ने मायावती से ये भी कहा कि वह प्रेग्नेंट है और तुम्हें तो इस बारे में कोई जानकारी भी नहीं है। क्या करोगी वहां जाकर। रहने दो।(यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव से राजा भैया तक, जानिए इन 7 नेताओं से है मायावती की दुशमनी)
-
मायावती ने सारी बातों को दरकिनार किया और महिला की मदद के लिए पहुंच गईं। उन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया।
-
बकौल मायावती- महिला के पति को जब ये बात पता चली तो उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि बच्चे को सबसे पहला आशीर्वाद इन बहन जी का मिलना चाहिए। बिना इनके ये बच्चा इस दुनिया में नहीं आ पाता। (यह भी पढ़ें: जब अपने छोटे भाई को कंधे पर लेकर 6 किलोमीटर पैदल भागी थीं मायावती, खतरे में थी जान)
-
(यह भी पढ़ें: मायावती से भी अमीर हैं BSP के ये विधायक, जानिए कौन हैं सबसे ज्यादा संपत्ति वाले यूपी के 7 MLA) Photos: PTI