-
दिवाली के त्योहार को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है। आज यानी धनतेरस के दिन से दुकानों में अच्छा-खासी चहल पहल देखने को मिल रही है। (ANI Photo)
-
बाजार में घरों को सजाने के लिए रंग-बिरंगे बल्ब, लड़ियों और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री बढ़ गई है। (ANI Photo)
-
होम डेकोरेशन के लिए असली से नकली फूलों की माला, झूमर और बंधनवार जैसी चीजों से बाजार सजे नजर आ रहे हैं। (ANI Photo)
-
मिट्टी के दीपक और श्री गणेश एवं माता लक्ष्मी की छोटी मूर्तियां भी बाजार में नजर आ रही है। (ANI Photo)
-
घर की सजावट के सामानों की खरीदारी के साथ-साथ महिलाएं खुद के लिए भी शॉपिंग करती नजर आ रही हैं। (ANI Photo)
-
वहीं, बच्चों के लिए बाजार में पटाखे और फुलझड़ियां की भी बिक्री शुरू हो गई है। (ANI Photo)
-
बता दें धनतेरस को खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है। यही वजह है कि आज के दिन बाजार में उत्सव जैसा माहौल है। (ANI Photo)
-
वहीं, दिवाली के मौके पर लोग अपने घरों को फूलों, रंग-बिरंगे बल्बों और लड़ियों से सजाते हैं, यही वजह है कि धनतेरस के दिन लोग सबसे ज्यादा खरीदारी करते हैं। (ANI Photo)
(यह भी पढ़ें: AI Photos: मिठाई बनाते नजर आया स्पाइडरमैन, हल्क ने बनाए दीये, दिवाली की तैयारी में जुटे दिखे मार्वल के सुपरहीरो)