-
टीवी की दुनिया से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वालीं मंदिरा बेटी सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपनी तस्वीरें औऱ वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उनकी तस्वीरें फैंस को काफी पसंद भी आती हैं। हालांकि कई बार अपनी फोटोज पर मंदिरा बेदी ट्रोल भी हो चुका हैं। एक बार फिर से उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।
-
हुआ ये कि मंदिरा बेदी ने हाल ही में डिजायनर सत्यपॉल की डिजाइन की गई इस साड़ी में अपनी फोटोज पोस्ट कीं।
मंदिरा बेदी तस्वीरों में काफी स्टायलिश लग रही हैं। मंदिरा के कई फैंस को उनका ये लुक अच्छा लगा तो वहीं तमाम ऐसे रहे जिन्हें मंदिरा का ये लुक बिल्कुल भी नहीं जमा। मंदिरा के इस लुक पर ट्रोल करने वाले यूजर्स लिखने लगे कि ये साड़ी है, बिकिनी है या फिर लुंगी है। तमाम यूजर्स ने ये भी लिखा कि ऐसी साड़ी किस काम की। कुछ ने ये भी लिखा कि ये साड़ी पहन कर कोई कैसे किसी के सामने जाएगा। तमाम यूजर्स ने ये भी लिखा कि ऐसी साड़ी किस काम की। कुछ ने ये भी लिखा कि ये साड़ी पहन कर कोई कैसे किसी के सामने जाएगा। -
बता दें कि मंदिरा अकसर साड़ी में अपनी पोटोज पोस्ट करती रहती हैं। साड़ी में वह काफी खूबसूरत नजर आती हैं।
-
(Photos: Mandira Bedi Instagram)
