-

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा इस वक्त अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने बीजू जनता दल के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी की है। (Photo: Indian Express)
-
दोनों ने यह शादी भारत नहीं बल्कि जर्मनी में की है। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है और कितनी संपत्ति है: (Photo: Indian Express)
-
महुआ मोइत्रा की बात करें तो myneta.info वेबसाइट के अनुसार 3,50,67,166 रुपये नेट वर्थ है। (Photo: Indian Express)
-
महुआ मोइत्रा के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में 1,89,44,335 रुपये पैसे जमा है। (Photo: Indian Express)
-
इसके अलावा महुआ मोइत्रा ने कंपनियों में बॉन्ड, डिबेंचर और शेयर में 14 लाख रुपये से अधिक निवेश किया है। (Photo: Indian Express)
-
महुआ मोइत्रा के पास 1 करोड़ 37 लाख रुपये से अधिक की ज्वैलरी है। (Photo: Indian Express)
-
बीजू जनता दल के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा काफी अमीर नेता है। उनकी नेट वर्थ 117 करोड़ रुपये से भी अधिक है। इसके अलावा उन्होंने कंपनियों में बॉन्ड, डिबेंचर और शेयर में 66 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। (Photo:Pinaki Misra/X)
-
पिनाकी मिश्रा के घर में 1 करोड़ से अधिक की ज्लैवरी है। वहीं, वाहनों की बात करें तो उनके नाम पर एक हुंडई क्रेटा और दो मर्सिडीज कार है। (Photo:Pinaki Misra/X)
-
इसके अलावा पिनाकी मिश्रा के पास 27 करोड़ रुपये से अधिक की प्रॉपर्टीज है जिसमें कृषि भूमि और आवासीय घर शामिल है। (Photo:Pinaki Misra/X) 50 साल की महुआ मोइत्रा ने 65 साल के पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में रचाई शादी, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं दोनों