-
सोमवार को पड़ रही महाशिवरात्री को देखते हुए लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। महाशिवरात्री के दिन बड़ी संख्य़ा में श्रद्धालु मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने आते हैं। (Source: Photo by Pramod Adhikari)
मनकामेश्वर मंदिर, लखनऊ में डालीगंज में गोमती नदी के निकट स्थित शिव-पार्वती का एक मंदिर है। यह मंदिर बहुत पुराना है एवं इसकी बहुत मान्यता है। मंदिर में फर्श पर चांदी के सिक्के जड़े हुए हैं। (Source: Photo by Pramod Adhikari) -
रंगपंचमी के मौके पर मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के करीला में स्थित सीता मंदिर का नजारा ही जुदा होता है। यहां लाखों लोगों की मौजूदगी में मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु बेड़नियों का नाच कराते हैं।
मंदिर में सुबह और शाम को भव्य आरती होती हैं। आरती मे काफी संख्या में भक्त शामिल होते हैं। मनकामेश्वर मंदिर में काले रंग का शिवलिंग है और उस पर चांदी का छत्र विराजमान होने के साथ मंदिर के पूरे फर्श में चांदी के सिक्के लगे हैं, जिससे मंदिर बेहद सुंदर लगता है। (Source: Photo by Pramod Adhikari) रात की दूधिया रोशनी में मंदिर बेहद मनोहरी लग रहा है। (Source: Photo by Pramod Adhikari) महाशिवरात्रि के मौके पर जम्मू में एक भक्त भगवान शिव का वेश रखे हुए।(Source: Photo by AP) -
जम्मू में हीं मां काली के रूप में एक भक्त शोभायात्रा में शामिल हुई।(Source: Photo by AP)
शोभा यात्रा में मां दुर्गा के रूप में एक औऱ अन्य भक्त। (Source: Photo by AP) -
इलाहाबाद में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम तट पर महाशिवरात्री के मौके पर पूजा करते भक्त। (Source: Photo by AP)
-
चंडीगढ़ में भगवान शिव के वेश में एक भक्त।(Source: Photo by Reuters)
अगरतला मे एक मूर्तिकार भगवान शिव की मूर्ति का अंतिम रूप देता हुआ। महाशिवरात्रि के त्यौहार पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिवजी की मूर्तिया खरीदते हैं। (Source: Photo by Reuters) -
इलाहाबाद में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम तट पर महाशिवरात्री के मौके पर पूजा करते भक्त। (Source: Photo by AP)
-
एक हिंदू संत महाशिवररात्रि का मौके पर पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल में चिलम लगाता हुआ। महाशिवरात्रि के मौक पर बड़ी संख्या में साधु पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने नेपाल पहुंचते हैं।(Source: Photo by Reuters)
-
नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर हिंदू संत धार्मिक मंत्रों का जाप करते हुए। कहा जाता है भगवान शिव के मंत्रों का जाप करने से मृत्यु टल जाती है। (Source: Photo by Reuters)
-
एक छोटा बालक भगवान शिव के वेश धरे हुए जम्मू में महाशिवरात्रि के त्यौहार में शामिल हुआ। Source: Photo by Pradip Das)
मुंबई का एक मंदिर महाशिवरात्रि के मौके पर भव्य रूप से सजाया गया।(Source: Photo by Pradip Das)
