-
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सबसे अमीर उम्मीदवार के तौर पर चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक पराग शाह घाटकोपर ईस्ट से वर्तमान विधायक हैं और 2019 में रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की थी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने पराग शाह को घाटकोपर ईस्ट विधानसभा सीट से दोबारा चुनाव मैदान में उतारा, जिसके बाद पराग शाह अपनी संपत्ति की वजह से चर्चा का विषय बन गए। (Photo Source: Parag Shah/Facebook)
-
2024 के हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति ₹3,383 करोड़ रुपये बताई है। 2019 में शाह ने ₹500 करोड़ की संपत्ति घोषित की थी। पिछले पांच साल में उनकी संपत्ति छह गुना यानी 576.6 फीसदी बढ़ी है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इतनी संपत्ति होने के बावजूद उनके नाम एक भी कार नहीं है। (Photo Source: Parag Shah/Facebook)
-
55 वर्षीय पराग शाह मुंबई के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर और ‘मैन इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड’ के मालिक हैं। उन्होंने 2019 में प्रकाश मेहता की जगह घाटकोपर ईस्ट से चुनाव लड़ा और 50,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की। (Photo Source: Parag Shah/Facebook)
-
शाह मुंबई के चेंबूर में एक तीन मंजिला लग्जरी अपार्टमेंट में रहते हैं और अपने चुनाव प्रचार के लिए कंपनी के घाटकोपर स्थित ऑफिस का इस्तेमाल करते हैं। पराग शाह ने अपना ज्यादातर इन्वेस्टमेंट निवेश बॉन्ड, म्यूचुअल फंड्स और रियल एस्टेट में किया है। (Photo Source: Parag Shah/Facebook)
-
उनके पास महाराष्ट्र, गुजरात और चेन्नई में कृषि और गैर-कृषि भूमि, आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियां हैं। मुंबई और इसके मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों में भी उनकी कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स हैं। (Photo Source: Parag Shah/Facebook)
-
पराग शाह और उनकी पत्नी के पास कुल संपत्ति ₹3383 करोड़ है, जिसमें ₹3315 करोड़ चल संपत्ति और ₹67 करोड़ अचल संपत्ति शामिल हैं। उनके पास ₹2179 करोड़ की चल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी के पास ₹1136 करोड़ है। (Photo Source: Parag Shah/Facebook)
-
उनके नाम अचल संपत्ति की कीमत 33.36 करोड़ रुपये है जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 34 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। जहां उन्होंने बॉन्ड और म्यूचुअल फंड में ₹2129 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया है, वहीं उनकी पत्नी ने ₹1110 करोड़ का निवेश किया है। (Photo Source: Parag Shah/Facebook)
-
उनके नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट ₹1.73 करोड़ है जबकि उनकी पत्नी के नाम पर ₹2.93 करोड़ है। दोनों के पास सोना, चांदी और हीरे समेत 6.69 करोड़ रुपये के गहने हैं। (Photo Source: Parag Shah/Facebook)
-
इतनी संपत्ति और इन्वेस्टमेंट के बावजूद, पराग शाह ने शपथ पत्र में कोई भी वाहन नहीं होने की जानकारी दी है। उनके खुद के पास सिर्फ 1.81 लाख रुपये नकद हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 1.3 लाख रुपये नकद राशि हैं। (Photo Source: Parag Shah/Facebook)
(यह भी पढ़ें: कितना बड़ा है गौतम अडानी का एंपायर, किन-किन क्षेत्रों में है कारोबार)