-
लोकसभा चुनाव को लेकर लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है और इस वक्त सीट शेयरिंग को लेकर खूब घमासान देखने को मिल रहा है। इस बार आम चुनाव 7 चरणों में होगा जो 19 अप्रैल से शुरू होगा और 1 जून को मतदान का अंतिम दिन होगा। वहीं, नतीजे 4 जून को आएंगे। (Indian Express)
-
ऐसे में बात करते हैं एक ऐसे लोकसभा सीट के बारे में जिस पर मुस्लिम परिवार का दबदबा है। यहां तक की साल 1984 के बाद से इस सीट से किसी हिंदू नेता को जीत दर्ज नहीं हुई। (Indian Express)
-
दरअसल, हम बात कर रहे हैं हैदराबाद लोकसभा सीट की जिस पर साल 1984 से लगातार ओवैसी परिवार का दबदबा रहा है। (Indian Express)
-
इस सीट पर साल 1962 और 1967 में कांग्रेस नेता गोपालैया सुब्बु कृष्णा मेलकोटे ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद वो साल 1971 में कांग्रेस छोड़ तेलंगाना प्रजा समिति में शामिल हो गए और 1971 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार इस सीट से जीत दर्ज की। (Indian Express)
-
1971 के बाद 1977 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता केएस नारायण ने इस सीट से जीत हासिल की। फिर साल 1980 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने ये सीट अपने नाम किया लेकिन इस बार उन्होंने कांग्रेस (आई) के टिकट पर चुनाव लड़ा था। (Indian Express)
-
1984 के बाद इस सीट से दोबारा कोई हिंदू नेता अब तक जीत नहीं दर्ज कर सका। साल 1984 के लोकसभा चुनाव में पहली बार सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी हैदराबाद सीट से चुनाव लड़े और जीत गए। ये चुनाव उन्होंने निर्दलीय लड़ा था। (Indian Express)
-
सुल्तान सलाउद्दीन ओवैसी इसके बाद साल 1989 से लेकर 1999 तक लगातार इस सीट से जीत दर्ज कर लोकसभा में पहुंचते रहे। (Indian Express)
-
सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी के बाद उनके बेटे असदुद्दीन ओवैसी इस सीट से 2004 में चुनावी मैदान में उतरे और जीत हासिल की। इसके बाद से लेकर 2019 तक वो इस सीट से चार बार सांसद चुने गए। अब एक बार फिर से असदुद्दीन ओवैसी अपनी इसी पुश्तैनी सीट से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। (Indian Express)
