-
Bhojpuri Film Industry अब काफी बड़ी हो चुकी है। हर साल यहां दर्जनों फिल्में बनती हैं। भोजपुरी का दर्शक वर्ग की काफी बढ़ा है। इस फिल्म इंडस्ट्री ने कई कलाकारों को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाया है। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं यामिनी सिंह। हालांकि भोजपुरी फिल्मों में यामिनी का सफर काफी संघर्षों भरा रहा है। यामिनी की कहानी सदी के महानायक से कुछ हद तक मिलती जुलती है। (All Photos: Yamini Singh Instagram)
-
अमिताभ बच्चन को करियर क शुरुआती दिनों में कई बार इसलिए ना सुननी पड़ी थी क्योंकि उनकी हाइट ज्यादा थी। हालांकि बाद में अमिताभ ने अपने एक्टिंग के दम पर वो मुकाम हासिल किया जो हर किसी के बस की बात नहीं है। यामिनी के साथ भी कुछ ऐसा ही रहा।
-
यामिनी को शुरू में फिल्में इसलिए नहीं मिलती थीं कि उनकी लंबाई बहुत ज्यादा है।
-
बता दें कि यामिनी सिंह की हाइट 5 फीट 11 इंच है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में यामिनी सबसे लंबी एक्ट्रेस हैं।
-
यामिनी बता चुकी हैं कि प्रोड्यूसर्स उन्हें तर्क देते थें कि तुम्हारे साथ फिल्म तुमसे भी लंबा एक्टर चाहिए।
-
भोजपुरी फिल्मों में ज्यादातर एक्टर्स लंबाई में बहुत ज्यादा नहीं हैं।
-
यामिनी ने धैर्य रखा और जो भी फिल्में मिलीं उनमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको अपना मुरीद बना लिया।
-
धीरे-धीरे यामिनी की एक्टिंग उनकी लंबाई पर भारी पड़ी उर उन्हें फिल्मों में लीड रोल मिलने लगे।
-
आज यामिनी सिंह भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं।
-
यामिनी ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं।