-
कुवैत के अहमदी प्रांत के मंहफ ब्लॉक की एक बिल्डिंग में लगी आग से 40 से ज्यादा भारतीय मजदूरों की जान चली गई है। आग लगने के बाद बचाव दल ने करीब 90 भारतीयों को बचाया। कुवैत में रहने वाले भारतीय मजदूर काम करने और रहने के लिहाज से इस खाड़ी देश को सबसे खराब जगह मानते हैं। या फिर यूं कहें कि ये देश भारतीय मजदूरों के लिए नर्क से कम नहीं है। (Reuters)
-
दरअसल, समय-समय पर कई खबरें और रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं जिसमें ये बताया गया है कि, कुवैत में काम करने वाले मजदूरों की स्थिति बेहद खराब है। न उन्हें ठीक से वेतन दिया जाता है और न ही खाना और रहने के लिए सही जगह दी जाती है। (Reuters)
-
कुवैत में एक कमरे में 10-15 भारतीयों को रखा जाता है। भारतीय मजदूरों से तय समय से ज्यादा घंटे तक कमा कराने, कम पैसा देना और वेतन रोक देने जैसे कई आरोप वहां की सरकार और मालिकों पर हमेशा से लगता रहा है। यहां तक कि मजदूरों के रहने के लिए अलग इलाका है। (Reuters)
-
भारतीय नागरिकों पर कुवैत किस कदर जुल्म करता है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इसके लिए वहां पर भारतीय दूतावास को शिकायत निपटान सेल खोलना पड़ा। (Pexels)
-
कुवैत में भारतीय दूतावास की वेबसाइट के अनुसार, कुवैत काफी हद तक भारतीय मजदूरों और स्टाफ पर निर्भर है। कुवैत की जनसंख्या में कुल 21 फीसदी भारतीय रहते हैं। (Pexels)
-
कुवैत में भारतीय एम्बेसी के आंकड़ों के मुताबिक यहां जितने लोग कामगार हैं उसमें भारतीयों का हिस्सा 30 फीसदी है। कुल मिलाकर कुवैत में करीब 10 लाख भारतीय रहते हैं। (Pexels)
-
कई रिपोर्ट्स और इंटरनेट की जानकारी के अनुसार कुवैत में सबसे ज्यादा भारतीय ऑयल, गैस, निर्माण क्षेत्र, हेल्थकेयर और फाइनेंस सेक्टर में काम करते हैं। हालांकि, मजदूरों के मुकाबले बड़े पदों पर काम करने वाले लोगों की स्थिति थोड़ी अच्छी है। (Pexels)
-
कुवैत में अनस्किल्ड लेबर, हेल्पर और क्लीनर को हर महीने करीब 100 कुवैती दिनार यानी 27 हजार रुपए मिलते हैं। लोअर स्किल्ड लोगों को 38 से 46 हजार रुपए हर महीने मिल जाते हैं। (Pexels)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, बड़े पदों पर काम करने वाले लोगों की सैलरी 2.7 लाख से 8 लाख रुपये तक होती है या फिर इससे भी ज्यादा। वहीं, पेशेवर लोगों की स्थिति मजदूरों की तुलना में बेहतर है। (Pexels)
-
वहीं, कुवैत का मेडिकल सिस्टम भारतीयों के पर टिका हुआ है। यहां पेशेवर डॉक्टर और पैरामेडिकल के लोगों की संख्या काफी अधिक है। 50 लाख जनसंख्या वाले कुवैत में करीब 1 हजार भारतीय डॉक्टर, 500 भारतीय डेंटिस्ट डॉक्टर और करीब 24 हजार भारतीय नर्स मौजूद हैं। (Pexels)