अब तक अंकिता लोखंडे के पूर्व ब्यॉयफ्रेंड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपनी राबता की कोस-स्टार कृति सेनन के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करते अक्सर देखे जाते रहे। (Instagram) लेकिन वहीं दूसरी ओर अब खबर आ रही है कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता की लाइफ में एक नए ब्यॉयफ्रेंड ने दस्तक दे दी है। (Instagram) आजकल अंकिता टीवी आर्टिस्ट कुशाल टंडन के साथ नजर आ रही हैं। हाल ही कुशाल ने अंकिता के साथ सेल्फी फोटोज भी सोशल साइट पर अपलोड किए हैं। (Instagram) फोटो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। (Instagram) -
गौरतलब है कि हाल ही अंकिता ने जब दोबारा सुशांत को किसी दूसरी एक्ट्रेस के साथ देखा तो उन्हें जेलस फील होना तो लाजमी है। (Instagram)
शायद यही वजह है कि उन्होंने अपनी तनहाई को मिटाने के लिए कुशाल के साथ वक्त बिताना मुनासिब समझा। (Instagram)
