-
जैसे-जैसे प्रयागराज में जारी कुंभ के समापन के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे यहां पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। संगम नगरी में जहां एक ओर हजारों की संख्या में साधु-संत अपना डेरा जमाए हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर हर रोज यहां लाखों श्रद्धालुओं का आना-जाना हो रहा है। यूं तो संगम पर मेला हर साल लगता है लेकिन इस साल के दिव्य कुंभ की ओर देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग खिंचे चले आ रहे हैं। साल 2019 का कुंभ सबसे महंगा बताया जा रहा है। यही वजह है कि इस बार के संगम में देश के दिग्गज नेता और बड़-बड़े मंत्रियों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी डुबकी लगाते दिख रहे हैं। दिलचस्प ये भी है कि कुंभ में आए बॉलीवुड एक्टर, मिनिस्टर, नेता, सांसद भी भगवा रंग में रंगे दिख रहे हैं। देखिए संतों के संग जानी-मानी शख्सियतों का भगवा अंदाज। (All Pics- PTI)
-
पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी दिव्य कुंभ साधु की वेशभूषा में दिखे।
कुंभ में मनोज तिवारी बकायदा रथ में सवार होकर भगवा रंग में दिखे। उन्हें महामंडलेश्वर कैलाशानंद ने ब्रम्हचारी चंदन का तिलक लगाया। इस अवसर पर मनोज तिवारी ने गंगा गीत गाकर सुनाया। -
कुंभ मेले में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति ने भी डुबकी लगाई। निरजंन ज्योति को यहां पर निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर की पदवी दी गई। संगम में पहली बार किसी केंद्रीय मंत्री को ऐसी पदवी से सम्मानित किया गया है।
-
टीवी एक्टर पंकज धीर और अभिनेता गजेंद्र चौहान ने भी दिव्य कुंभ में स्नान किया। गजेंद्र चौहान गंगा किनारे साधु के अवतार में दिखे।
-
अपनी बिजी शेड्यूल से समय निकालकर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी भी कुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे। यहां पर उन्होंने साधु-संतों के साथ अपना समय बिताया।
-
प्रयागराज में इस बार डेली सैकड़ों विदेशियों का आना हो रहा है। संगम में लोग डुबकी के अलावा और भी तमाम तरह के भव्य नजारों से रूबरू हो रहे हैं।
