-
देश हो या दुनिया कुमार विश्वास हर जगह मशहूर हैं। शायरी, कविता और अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर कवि कुमार विश्वास अपने समारोह में लाइफ से जुड़ा किस्सा साझा करते रहते हैं। (Photo Source: Dr. Kumar Vishwas/FB)
-
हाल ही में मेरठ महोत्सव हुआ था जहां कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं। कुमार विश्वास भी यहां बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने बताया कि जब वो गेट से अंदर आ रहे थे तब तीन लोगों ने उन्हें उनकी असली औकात दिखाई। (Photo Source: Dr. Kumar Vishwas/FB)
-
रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर और मेरठ के भाजपा सांसद अरुण गोविल भी मेरठ महोत्सव में उपस्थित थे। कुमार विश्वास कहते हैं इससे ज्यादा अद्भुत जगह (मेरठ) दुनिया में कहीं और नहीं है। (Photo Source: Dr. Kumar Vishwas/FB)
-
कुमार विश्वास आगे कहते हैं कि वो दुनिया के 50 देश घूम लिए लेकिन जब वो यहां (मेरठ) आए तो तीन श्रोताओं ने उन्हें जो उनकी औकात दिखाई तो पता चला कि वो कोई स्टार नहीं हैं। (Photo Source: Dr. Kumar Vishwas/FB) कुमार विश्वास ने कभी 117 रुपये का भरा था फॉर्म आज 117 करोड़ रुपये वसूल चुके हैं
-
पहला व्यक्ति
कुमार विश्वास बताते हैं कि पीछे पुलिस और सीआरपीएफ वाले खड़े थे और तभी एक व्यक्ति आता है और उनसे कहता है कि, “और पहचाना? कुमार विश्वास को लगा कि कोई रिश्तेदार होगा या कोई उनके साथी के साथ का प्रोफेसर होगा। उससे कुमार विश्वास कहते हैं कि, भाई साहब याद नहीं आ रहा’ इसपर वो व्यक्ति जवाब देता है कि, यार हद हो गई… फॉलो करता हूं तुम्हें। कई बार तो लाइव भी किया है। कुमार विश्वास कहते हैं कि मेरे 38 मिलियन फॉलोअर्स हैं और मैं याद रखूं कि ये मुझे फॉलो करते हैं”। ये सुनकर हर कोई हंस पड़ता है। (Photo Source: Dr. Kumar Vishwas/FB) -
दूसरा शख्स
इसके आगे कुमार विश्वास बताते हैं कि, मैं उसके सदमे से उबरा ही था कि एक और व्यक्ति आता है और कहता है और भाई कुमार जी? वो कहते हैं जी भाई साहब… उधर से जवाब आता है नहीं पहचाना? कुमार विश्वास कहते हैं कि उन्हें लगा कि ये भी फॉलोवर है क्या? फिर वो व्यक्ति कहता है- अजी क्या बात है कई बार टीवी पर देखा है। ये सुनकर कुमार विश्वास को वहां सुनने वाला हर श्रोता हंस पड़ता है। (Photo Source: Dr. Kumar Vishwas/FB) -
तीसरा व्यक्ति
कुमार विश्वास आगे बताते हैं कि एक तीसरा व्यक्ति आता है और कहता है, भूल गए? वो कहते हैं भाई साहब याद नहीं। वो व्यक्ति कहता है हद कर दी 1991 में यूनिवर्सिटी आए थे न। कुमार विश्वास कहते हैं हां… इसपर वो कहता है कि गेस्ट हाउस तक कौन लेकर गया था। (Photo Source: Dr. Kumar Vishwas/FB) -
कुमार विश्वास के साथ हुए इस मजेदार वाकये को सुनकर मेरठ महोत्सव में हर ओर हंसी के ठहाके गूंज उठते हैं। (Photo Source: Dr. Kumar Vishwas/FB) कार्यक्रम से मिले शॉल किसी को नहीं देते कुमार विश्वास, सालभर बाद करते हैं ये काम
