-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत यूट्यूबर अंकित बैयानपुरिया के साथ मिलकर साफ-सफाई की और झाड़ू लगाया।
-
पीएम ने साफ-सफाई करने के साथ-साथ अंकित से फिटनेस, स्वच्छता, जी20, सोशल मीडिया, स्पोर्ट्स जैसे कई मुद्दों पर भी बात की।
-
बता दें, अंकित बैयानपुरिया हरियाणा के रहने वाले हैं और फिटनेस एक्सपर्ट के तौर पर वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं।
-
अंकित ने अपनी शुरुआती शिक्षा हरियाणा से की है। आर्ट स्ट्रीम से 12वीं पास अंकित ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से BM की डिग्री हासिल की है।
-
अंकित ने यूट्यूब पर अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में फनी वीडियो बनाकर की थी। लेकिन कोरोना लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने कंटेंट में कई बदलाव किए और फिटनेस पर आधारित वीडियो बनाना शुरू किया।
-
अंकित बैयानपुरिया के यूट्यूब पर 1.81 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। वो इस चैनल पर कुश्ती, रस्सी चढ़ना, दौड़ और वर्कआउट से संबंधित वीडियो को बढ़ावा देते हैं।
-
इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका ’75 हार्ड चैलेंज’ काफी पॉपुलर हो रहा है। सफाई के दौरान पीएम मोदी ने अंकित से ’75 हार्ड चैलेंज’ के बारे में भी जानकारी ली।
-
अंकित ने बताया की इस चैलेंज में 5 रूल फॉलो करने होते हैं। इस रूल में पहला और दूसरा दो वक्त का इनडोर-आउटोर वर्कआउट करना है। तीसरा रूल हर दि 4 लीटर पानी पीना।
-
चौथा रूल रात को सोने से पहले किसी भी बुक के 10 पेज पढना। पांचवा रूल सेल्फी लेना है ताकि अपने बॉडी में हो रहे बदलाव देख सकें।
-
पीएम मोदी ने अंकित को उनके काम के लिए बधाई देते हुए कहा कि आप अच्छा काम कर रहे हैं, आप आगे बढ़े और अच्छा काम करते रहें।
(Photos Source: Screenshot of Narendra Modi YouTube Video)
(यह भी पढ़ें: लग्जरी लाइफ जीते हैं अभिषेक मल्हान, किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है फुकरा इंसान का नया घर)