-
हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी को उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ NMACC इवेंट पर स्पॉट किया गया। (Source: Social Media)
-
इस सेरेमनी में दोनों की जोड़ी की खूब चर्चा हुई। इस दौरान राधिका और अनंत अंबानी दोनों पहले ब्लैक-सिल्वर ड्रेस में पहुंचे थे। बाद में राधिका ने साड़ी बदल दी, हालांकि अनंत उसी ड्रेस में दिखे। (Source: Social Media)
-
इन सबके बीच अनंत अंबानी के वजन को लेकर फिर से चर्चाएं होने लगी हैं। लोगों का कहना है कि जब अनंत ने वजन घटाया था, तो फिर ऐसा क्या हुआ कि उनका वजन अचानक से इतना बढ़ गया। (Source: @anantambaniiii/instagram)
-
बता दें, 2016 में अनंत ने अपना वेट घटाया था, लेकिन अब फिर से उनका वजन बढ़ रहा है। उनके वजन के बढ़ने के पीछे का कारण उनकी मां नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था। (Source: @anantambaniiii/instagram)
-
2017 में एक इंटरव्यू के दौरान नीता अंबानी ने कहा था कि अनंत को अस्थमा की बीमारी थी। इसके इलाज के लिए उनको स्टेरॉयड दिए जाते थे। इन स्टेरॉयड की वजह से वेट गेन हो गया है। (Source:/ Social Media)
-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत अंबानी का वजन सबसे ज्यादा 208 किलोग्राम था। 2016 में उन्होंने अपने वेट-लॉस ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया था। उन्होंने 18 महीनों में 108 किलोग्राम वजन कम किया था। (Source: @anantambaniiii/instagram)
-
अनंत अपना वजन घटाने के लिए पांच से छह घंटे तक वह वर्कआउट करते थे। इसमें वह 21 किलोमीटर तक वॉक करते थे। योगा करते थे। वेट घटाने की ट्रेनिंग लेते थे और फंक्शनल ट्रेनिंग और कार्डियो किया करते थे। इसके साथ ही वह स्ट्रिक्ट डाइट को भी फॉलो किया करते थे। (Source: Social Media)
-
अंबानी परिवार ने अनंत को इस मुश्किल दौर से बाहर निकालने की पूरी कोशिश की। उन्होंने वो सब कुछ किया जो पैसे खर्च करके किया जा सकता था। (Source: @anantambaniiii/instagram)