PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) को 68 साल के हो गए हैं। वे अपने जन्मदिन को मनाने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं। यहां स्कूली बच्चों के साथ वे अपना जन्मदिन मनाएंगे। इसके साथ ही वे पूर्वी उत्तर प्रदेश में 17 और 18 सितंबर को करोड़ों रुपये की कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यह पहली बार है जब पीएम मोदी अपना जन्मदिन दिल्ली और गुजरात के बाहर मना रहे हैं। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने तीन बार अपना जन्मदिन गुजरात में मनाया और एक बार दिल्ली रहे। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले यह पीएम मोदी का अाखिरी जन्मदिन है। इसलिए भाजपा पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनके दौरे के माध्यम से देश की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले राज्य उत्तर प्रदेश की जनता को संदेश देना चाहती है। अपने जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। वे नरुर गांव जाएंगे और प्राथमिक बिद्यालय के बच्चों से मिलेंगे। इसके बाद वे काशी विद्यापीठ के छात्रों से मिलेंगे। साथ ही वे स्कूली बच्चों के साथ बैठकर 32 मिनट की फिल्म 'चलो जीते हैं' देखेंगे। इस दौरे में पीएम मोदी 500 करोंड़ रुपये की लागत के कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। PM Narendra Modi Birthday: 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पहला जन्मदिन गुजरात में मनाया था। वे इस साल 64 वर्ष के हुए थे। इस मौके पर वे अपनी मां से मिले और आशिर्वाद लिया। इसके लिए वे अहमदाबाद से 23 किलोमीटर दूर गांधीनगर बिना किसी सुरक्षा के अपनी मां हीराबेन से मिलने गए। इस मौके पर उनकी मां ने जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत औ बचाव कार्य के लिए 5001 रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए। (Photo: PMO) PM Narendra Modi Birthday: वर्ष 2015 में पीएम मोदी 65 साल के हो गए। इस बार वे अपने काम पर लगे रहे। दिन की शुरूआत में 1965 इंडो-पाक युद्ध के 50 साल की याद में आयोजित एक प्रदर्शनी का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि युद्ध के दौरान सशस्त्र बलों का बहादुरी और बलिदान हर भारतीय की स्मृति में रहेगा। उन्होंने ट्वीट किया था, "1965 के युद्ध के स्वर्णिम जयंती पर एक स्मारक प्रदर्शनी शौर्यानजली में समय बिताया गया। इस युद्ध के दौरान हमारे जवानों की बहादुरी और बलिदान हर भारतीय की याद में बनी हुई है। हमें उन पर बहुत गर्व है।" (Photo: Twitter@narendramodi) -
PM Narendra Modi Birthday: वर्ष 2016 में नरेंद्र मोदी 66 साल के हो गए। इस साल अपने जन्मदिन के अवसर पर अपनी मां से मिलने गुजरात गए। इस समय उनकी मां गांधीनगर के नजदीक रायसन गांव में भाई पंकज मोदी के साथ रह रहीं थीं। उनका आशिर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने बनसकंठा जिले के दीसा में एक जनसभा को संबोधिति किया था। (Photo: Twitter@narendramodi)
-
PM Narendra Modi Birthday: वर्ष 2017 में पीएम मोदी 67 साल के हो गए। इस साल जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने गुजरात को एक बड़ा उपहार दिया। केवडिया जिले में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया। शिलान्यास के 56 साल बाद इस बांध को राष्ट्र के लिए समर्पित किया गया। इसके बाद वे सौराष्ट्रा के अमरेली पहुंचे और एक सभा को संबोधित किया। (Photo: PMO)